नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को पहलवानों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पहुंचे धरन स्थल पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस नेता उदित राज ने भी पहलवानों का समर्थन किया. इस दौरान अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही देश के पहलवानों के समर्थन में साथ खड़ी है. मौजूदा हालात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेटियों के साथ न्याय नहीं कर रही है और पूरी सरकार एक आरोपी को बचाने में लगी है.
उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि देश का सम्मान बढ़ाने वाले पहलवान, आज जंतर मंतर पर बैठे हैं. अभी तक न अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और न ही उस पर कोई कार्रवाई की गई है. बड़े दुख के साथ आप मुझे कहना पड़ रहा है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.
यह भी पढ़ें-Wrestlers March: पहलवानों ने जंतर मंतर से कनॉट प्लेस तक निकाला पैदल मार्च, भारी संख्या में लोग हुए शामिल
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कहा कि आज देश की बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है और वे न्याय की उम्मीद में जंतर मंतर पर धरना दे रही हैं. कई दिन बीत जाने के बावजूद पहलवानों को अभी तक न्याय नहीं मिल सका है. सरकार बस लोगों का ध्यान पहलवानों के धरना प्रदर्शन से ध्यान भटकाने की कोशिश करने में लगी हुई. बता दें, पहलवानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को 23 दिन बीत चुके हैं. इन पहलवानों को राजनीतिज्ञों, किसान नेताओं व अन्य संगठनों का समर्थन मिल चुका है. वहीं पहलवानों के आह्वान पर देश के कई राज्यों में जिलास्तर पर भी पहलवानों के समर्थन में जिलाधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे गए हैं.