नई दिल्ली : अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच राजनीतिक बयान भी तेज हो रहे है. इसी बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर किसानों को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने देर रात ट्वीट कर कहा कि बॉर्डर पर किसानों की वजह से दिल्ली में ऑक्सीजन आने में देरी हो रही है.
आदेश गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'किसान तो अन्नदाता होते हैं पर इस महामारी के समय राजनीति से ज्यादा जरूरी है लोगों का जीवन. बॉर्डर पर किसानों की वजह से दिल्ली में Oxygen आने में देरी हो रही है, जिससे लोगों की जान को खतरा है. मैं सभी से अपील करता हूं कि राजनीति से ऊपर उठकर Oxygen लाने वाली गाड़ियों को रास्ता दें.'
पढ़ेंः-साउथ दिल्ली जिला प्रशासन की मेहनत ने दूर की ऑक्सीजन की कमी
दिल्ली सरकार को भी घेरा
इसके बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों का ऑक्सीजन बचा है, पर दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. सीएम केजरीवाल को टैग करते हुए उन्होंने कहा, 'केजरीवाल जी अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालना बंद करो, दूसरे राज्य भी अन्य जगहों से ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहे हैं. अगर आप ईमानदारी से प्रयास करते तो दिल्ली में ऐसी स्थिति न होती.
पढ़ेंः-दिल्ली में ऑक्सीजन के लिए मचा हाहाकार, मायापुरी में फ्री ऑक्सीजन के लिए पहुंच रहे लोग