मुंबई: पिछले कई महीनों से ऐसी चर्चा चल रही है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित बीजेपी में शामिल होंगी और बीजेपी के टिकट पर मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र में माधुरी दीक्षित के बैनर लगाए गए. तो अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह इस सीट पर बीजेपी की मौजूदा सांसद पूनम महाजन की सीट पर चुनाव लड़ेंगी.
अमित शाह से हुई मुलाकात
चर्चा है कि माधुरी दीक्षित अब राजनीति में कदम रखेंगी. माधुरी दीक्षित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं. कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई में माधुरी दीक्षित के घर गए थे. इस मौके पर अमित शाह ने उन्हें मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की एक पुस्तिका भी उपहार में दी. इस मुलाकात के बाद ही माधुरी दीक्षित के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को और बल मिला. इसलिए संभावना है कि माधुरी दीक्षित चुनाव मैदान में उतरेंगी. अभी तक इस मुद्दे पर माधुरी ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है.
मुंबई में लगे एक्ट्रेस के बैनर
मुंबई की कुल 6 लोकसभा सीटों में से उत्तर-मुंबई और उत्तर-मध्य मुंबई दो ऐसी सीटें हैं जिन्हें बीजेपी के लिए बेहद सुरक्षित सीट माना जाता है. इनमें से उत्तर मध्य मुंबई संसदीय क्षेत्र पूनम महाजन का निर्वाचन क्षेत्र है. इस सीट पर कुल छह विधायक हैं, विले पार्ले, बांद्रा वेस्ट सीट पर बीजेपी के विधायक हैं. चांदीवली और कुर्ला निर्वाचन क्षेत्र में शिंदे समूह के विधायक हैं, और बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से जीशान सिद्दीकी कांग्रेस विधायक हैं. इस पूरे लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी और शिंदे गुट का काफी हद तक दबदबा है. इस सीट से पूनम महाजन लगातार दो बार जीत चुकी हैं. इसलिए फिलहाल यह सीट बीजेपी के लिए मुफीद मानी जा रही है. साईं उत्सव के मौके पर इस विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बैनर लगाए गए हैं. खास बात यह है कि इस विधानसभा क्षेत्र में पहली बार सार्वजनिक स्थानों पर माधुरी दीक्षित के बैनर या फ्लेक्स लगाए गए हैं.
क्या माधुरी लडेंगी चुनाव?
माधुरी के मुंबई में बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं पिछले कई महीनों से चल रही हैं. हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. इस बारे में बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि अभी तक इस तरह का कोई प्रस्ताव या चर्चा नहीं की गई है. और यह पार्टी नेताओं का फैसला होगा. हालांकि साईंबाबा महोत्सव के मौके पर उस विधानसभा क्षेत्र में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के स्वागत का बैनर लगाया गया था, लेकिन इसका बीजेपी या चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के घर का दौरा किया. लेकिन क्या माधुरी दीक्षित चुनाव लड़ेंगी या नहीं? बावनकुले ने बताया है कि इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.