ETV Bharat / bharat

भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे मिथुन

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 10:22 PM IST

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा जिलों में विभिन्न चुनावी क्षेत्रों में दिन में रोड शो किया.

प्रचार करने पहुंचे मिथुन
प्रचार करने पहुंचे मिथुन

कोलकाता : भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में अत्यधिक मतदान प्रतिशत रहने से इस बात की पुष्टि होती है कि बंगाल के लोग असल परिवर्तन चाहते हैं. चुनाव आयोग की एक अद्यतन रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 27 मार्च को प्रथम चरण के चुनाव के तहत 30 सीटों पर करीब 84.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. अभिनेता से नेता बने 70 वर्षीय मिथुन जंगलमहल क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह सात मार्च को भाजपा में शामिल हुए थे.

प्रचार करने पहुंचे मिथुन

उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा जिलों में विभिन्न चुनावी क्षेत्रों में दिन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान उन्होंने अपने अनूठे अंदाज में लोगों का अभिवादन किया.

उन्होंने बांकुड़ा जिले के इंदास में संवाददाताओं से कहा, 'प्रथम चरण के चुनाव में अत्यधिक मतदान प्रतिशत रहने से इस बात की पुष्टि होती है कि बंगाल के लोग असल परिवर्तन चाहते हैं.'

उन्होंने पश्चिम बंगाल के देबरा और केशपुर में भी रोड शो किया.

पढ़ें - ममता ने अमित शाह के पहले चरण में 26 सीटें जीतने के दावे को किया खारिज

उन्होंने लोगों से कहा, 'आप लोगों को धमकी दी गई कि यदि आपने एक पार्टी विशेष को वोट दिया तो आपके पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. हम चाहते हैं कि धमकी यह दौर खत्म हो. असल परिवर्तन लाने के लिए आपको भाजपा को वोट देना होगा.'

बता दें कि भारतीय सिनेमाई आइकन इस महीने की शुरुआत में कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

कोलकाता : भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में अत्यधिक मतदान प्रतिशत रहने से इस बात की पुष्टि होती है कि बंगाल के लोग असल परिवर्तन चाहते हैं. चुनाव आयोग की एक अद्यतन रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 27 मार्च को प्रथम चरण के चुनाव के तहत 30 सीटों पर करीब 84.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. अभिनेता से नेता बने 70 वर्षीय मिथुन जंगलमहल क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह सात मार्च को भाजपा में शामिल हुए थे.

प्रचार करने पहुंचे मिथुन

उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा जिलों में विभिन्न चुनावी क्षेत्रों में दिन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान उन्होंने अपने अनूठे अंदाज में लोगों का अभिवादन किया.

उन्होंने बांकुड़ा जिले के इंदास में संवाददाताओं से कहा, 'प्रथम चरण के चुनाव में अत्यधिक मतदान प्रतिशत रहने से इस बात की पुष्टि होती है कि बंगाल के लोग असल परिवर्तन चाहते हैं.'

उन्होंने पश्चिम बंगाल के देबरा और केशपुर में भी रोड शो किया.

पढ़ें - ममता ने अमित शाह के पहले चरण में 26 सीटें जीतने के दावे को किया खारिज

उन्होंने लोगों से कहा, 'आप लोगों को धमकी दी गई कि यदि आपने एक पार्टी विशेष को वोट दिया तो आपके पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. हम चाहते हैं कि धमकी यह दौर खत्म हो. असल परिवर्तन लाने के लिए आपको भाजपा को वोट देना होगा.'

बता दें कि भारतीय सिनेमाई आइकन इस महीने की शुरुआत में कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

Last Updated : Mar 28, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.