ETV Bharat / bharat

SP MLA Irfan Solanki की गाजियाबाद व नोएडा में संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू, पहुंची टीम - सपा विधायक इरफान सोलंकी

सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. उनकी संपत्ति काे जब्त करने के लिए टीम गाजियाबाद पहुंच गई है. गाजियाबाद में एक प्लाट और नोएडा में एक फ्लैट काे सीज किया जाएगा.

सपा विधायक इरफान सोलंकी के चकेरी स्थित 4 प्लाटों को सीज किया गया था.
सपा विधायक इरफान सोलंकी के चकेरी स्थित 4 प्लाटों को सीज किया गया था.
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 6:02 PM IST

सपा विधायक इरफान सोलंकी के चकेरी स्थित 4 प्लाटों को सीज किया गया था.

कानपुर : सपा विधायक इरफान सोलंकी की संपत्ति को जब्त करने के लिए शुक्रवार को कानपुर पुलिस कमिश्नेट की ओर से गठित टीम गाजियाबाद पहुंच गई. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के निर्देश पर फीलखाना थाना प्रभारी एसके सिंह और कई अन्य पुलिसकर्मियों काे मौके पर भेजा गया. टीम ने सपा विधायक के गाजियाबाद स्थित प्लॉट व नोएडा स्थित एक फ्लैट को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक उक्त दोनों संपत्तियों की कीमत करीब 11 करोड़ है. दरअसल, सपा विधायक पिछले कई माह से महाराजगंज जेल में बंद हैं. कानपुर पुलिस की ओर से सपा विधायक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई अन्य मुकदमों में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

कानपुर पुलिस कमिश्नेट की ओर से गठित टीम गाजियाबाद पहुंची.

बता दें कि कुछ दिनोें पहले कानपुर पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के चकेरी स्थित 4 प्लाटों को सीज किया था. पुलिस अफसरों के मुताबिक उक्त सभी प्लाटों की कीमत 20 करोड़ रुपए से अधिक थी. वहीं, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैयार सूची के मुताबिक सपा विधायक इरफान सोलंकी की 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति सीज की जानी है. कानपुर में तो पुलिस ने मुनादी कराने के बाद संपत्ति को सीज किया था. हालांकि गाजियाबाद व नोएडा में बिना मुनादी कराए ही संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

शनिवार को होनी है पेशी : सपा विधायक इरफान सोलंकी की शहर के एमपी-एमएलए कोर्ट में 4 मार्च को पेशी होनी है. इससे पहले गुरुवार को जब वीडियो कांफ्रेंसिंग से सपा विधायक इरफान सोलंकी की पेशी हुई थी, तब उनकी न्यायिक हिरासत का समय 25 मार्च तक बढ़ा दिया गया था.

यह भी पढ़ें : फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा के मामले में इरफान सोलंकी की जमानत याचिका खारिज

सपा विधायक इरफान सोलंकी के चकेरी स्थित 4 प्लाटों को सीज किया गया था.

कानपुर : सपा विधायक इरफान सोलंकी की संपत्ति को जब्त करने के लिए शुक्रवार को कानपुर पुलिस कमिश्नेट की ओर से गठित टीम गाजियाबाद पहुंच गई. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के निर्देश पर फीलखाना थाना प्रभारी एसके सिंह और कई अन्य पुलिसकर्मियों काे मौके पर भेजा गया. टीम ने सपा विधायक के गाजियाबाद स्थित प्लॉट व नोएडा स्थित एक फ्लैट को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक उक्त दोनों संपत्तियों की कीमत करीब 11 करोड़ है. दरअसल, सपा विधायक पिछले कई माह से महाराजगंज जेल में बंद हैं. कानपुर पुलिस की ओर से सपा विधायक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई अन्य मुकदमों में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

कानपुर पुलिस कमिश्नेट की ओर से गठित टीम गाजियाबाद पहुंची.

बता दें कि कुछ दिनोें पहले कानपुर पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के चकेरी स्थित 4 प्लाटों को सीज किया था. पुलिस अफसरों के मुताबिक उक्त सभी प्लाटों की कीमत 20 करोड़ रुपए से अधिक थी. वहीं, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैयार सूची के मुताबिक सपा विधायक इरफान सोलंकी की 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति सीज की जानी है. कानपुर में तो पुलिस ने मुनादी कराने के बाद संपत्ति को सीज किया था. हालांकि गाजियाबाद व नोएडा में बिना मुनादी कराए ही संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

शनिवार को होनी है पेशी : सपा विधायक इरफान सोलंकी की शहर के एमपी-एमएलए कोर्ट में 4 मार्च को पेशी होनी है. इससे पहले गुरुवार को जब वीडियो कांफ्रेंसिंग से सपा विधायक इरफान सोलंकी की पेशी हुई थी, तब उनकी न्यायिक हिरासत का समय 25 मार्च तक बढ़ा दिया गया था.

यह भी पढ़ें : फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा के मामले में इरफान सोलंकी की जमानत याचिका खारिज

Last Updated : Mar 3, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.