ETV Bharat / bharat

Threat: PM मोदी और CM योगी को धमकी देने वाले युवक की हुई पहचान, जानिए क्या है पूरा मामला - योगी आदित्यनाथ

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगी.

्ि्
्ि
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 5:07 PM IST

एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी.

नई दिल्ली/नोएडा: ईमेल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. इस मामले में नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी थी. अब इस माले में मामले में एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. कुछ हद तक ईमेल करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है और जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी द्वारा लखनऊ से ईमेल के माध्यम से धमकी देने का काम किया गया था.

पीएम और सीएम को धमकी देने वाले की हुई पहचान: एक निजी न्यूज चैनल के ऑफिस में ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी देने वाले आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है. बताया जाता है कि आरोपी बिहार के बक्सर जनपद का रहने वाला है. जो नाबालिक है.

पुलिस ने आरोपी की पहचान की.
पुलिस ने आरोपी की पहचान की.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसने बिहार के मुख्यमंत्री को भी पूर्व में इस तरह की धमकी ई-मेल के द्वारा दी थी. पुलिस अधिकारी उसकी जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रहे हैं. बता दें कि आरोपी का ईमेल आईडी कार्तिक सिंह (singhkartik78107@gmail.com) के नाम पर है. इस मामले में थाना सेक्टर 20 में धारा 152A (1) (b), 505 (1)(b), 506, 507 आईपीसी औऱ 66D आईटी एक्ट में FIR दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: Crime in Ghaziabad : सिरफिरे आशिक ने युवती की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद खाया जहर

एडिशनल डीसीपी नोएडा का बयान: प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेल के माध्यम से धमकी देने वाले के संबंध में ज्यादा जानकारी देने हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने ईटीवी भारत से बताया कि कई इंटेलिजेंस एजेंसी भी पुलिस के साथ मिल कर मामले की जांच कर रही है. वहीं गूगल से भी इस संबंध में बात की जा रही है. आईपी एड्रेस समेत अन्य तरीकों से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी की कुछ हद तक पहचान भी की गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Educational Qualification of MLAs: दिल्ली के एक तिहाई विधायक महज 12वीं पास, AAP के फायर ब्रांड नेता नन मैट्रिक

एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी.

नई दिल्ली/नोएडा: ईमेल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. इस मामले में नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी थी. अब इस माले में मामले में एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. कुछ हद तक ईमेल करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है और जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी द्वारा लखनऊ से ईमेल के माध्यम से धमकी देने का काम किया गया था.

पीएम और सीएम को धमकी देने वाले की हुई पहचान: एक निजी न्यूज चैनल के ऑफिस में ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी देने वाले आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है. बताया जाता है कि आरोपी बिहार के बक्सर जनपद का रहने वाला है. जो नाबालिक है.

पुलिस ने आरोपी की पहचान की.
पुलिस ने आरोपी की पहचान की.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसने बिहार के मुख्यमंत्री को भी पूर्व में इस तरह की धमकी ई-मेल के द्वारा दी थी. पुलिस अधिकारी उसकी जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रहे हैं. बता दें कि आरोपी का ईमेल आईडी कार्तिक सिंह (singhkartik78107@gmail.com) के नाम पर है. इस मामले में थाना सेक्टर 20 में धारा 152A (1) (b), 505 (1)(b), 506, 507 आईपीसी औऱ 66D आईटी एक्ट में FIR दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: Crime in Ghaziabad : सिरफिरे आशिक ने युवती की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद खाया जहर

एडिशनल डीसीपी नोएडा का बयान: प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेल के माध्यम से धमकी देने वाले के संबंध में ज्यादा जानकारी देने हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने ईटीवी भारत से बताया कि कई इंटेलिजेंस एजेंसी भी पुलिस के साथ मिल कर मामले की जांच कर रही है. वहीं गूगल से भी इस संबंध में बात की जा रही है. आईपी एड्रेस समेत अन्य तरीकों से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी की कुछ हद तक पहचान भी की गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Educational Qualification of MLAs: दिल्ली के एक तिहाई विधायक महज 12वीं पास, AAP के फायर ब्रांड नेता नन मैट्रिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.