ETV Bharat / bharat

Accident In Kathua: तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रों को रौंदा, एक छात्रा की मौत, 9 अन्य घायल - जम्मू में सड़क हादसा

जम्मू-कश्मीर में एक बेहद दुखद हादसा सामने आया, जिसमें पंजाब से जम्मू की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल के बच्चों को रौंद दिया. इस हादसे में 17 वर्षीय एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य छात्र घायल हो गए हैं.

High speed car crushed school students
तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रों को रौंदा
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:41 PM IST

तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रों को रौंदा

बावराल मोड़: जम्मू में पंजाब से जम्मू की ओर जा रही एक तेर रफ्तार कार ने डीएस हेरिटेज स्कूल बावराल मोड़ के पास स्कूल जा रहे बच्चों को टक्कर मार दी, जिसमें 17 वर्षीय लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और 9 अन्य बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पठानकोट अस्पताल और जीएमसी कठुआ में स्थानांतरित कर दिया गया है. मरने वाली छात्रा की पहचान 17 वर्षीय बुमिका हंस के तौर पर हुई है, जो निहालपुर पल्ली मोड़ की निवासी थी.

अन्य घायलों की बात करें तो इनमें 17 वर्षीय आर्यन शर्मा, 17 वर्षीय प्रगति, 15 वर्षीय शगुन, 16 वर्षीय वंश कुमार, 16 वर्षीय हितेश कुमार, 17 वर्षीय नतेश कुमार, 17 वर्षीय रघुनंदन, 16 वर्षीय सौरब और गोविंद के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार जब्त कर ली है.

अधिकारियों की मानें तो यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सभी छात्र जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के साथ बरवल मोड़ पर एक बस का इंतजार कर रहे थे. उस दौरान तकरीबन दोपहर के 12.45 बजे होंगे, जब एक तेज रफ्तार ने उन सभी को कुचल दिया. अधिकारियों ने कहा कि गंभीर रूप से घायल एक छात्र को बाद में विशेष उपचार के लिए पठानकोट रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: Avalanche in Uttarakhand: भारत चीन सीमा पर चमोली में आया एवलॉन्च, कुंती नाले में टूटकर गिरा ग्लेशियर

इस घटना पर दुख जताते हुए जम्मू और कश्मीर गवर्नर ने ट्वीट किया और लिखा, 'कठुआ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे से बेहद आहत हूं. मैं शोक संतप्त परिवार का दर्द साझा करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल हुए छोटे बच्चे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. जिला प्रशासन को प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.'

तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रों को रौंदा

बावराल मोड़: जम्मू में पंजाब से जम्मू की ओर जा रही एक तेर रफ्तार कार ने डीएस हेरिटेज स्कूल बावराल मोड़ के पास स्कूल जा रहे बच्चों को टक्कर मार दी, जिसमें 17 वर्षीय लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और 9 अन्य बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पठानकोट अस्पताल और जीएमसी कठुआ में स्थानांतरित कर दिया गया है. मरने वाली छात्रा की पहचान 17 वर्षीय बुमिका हंस के तौर पर हुई है, जो निहालपुर पल्ली मोड़ की निवासी थी.

अन्य घायलों की बात करें तो इनमें 17 वर्षीय आर्यन शर्मा, 17 वर्षीय प्रगति, 15 वर्षीय शगुन, 16 वर्षीय वंश कुमार, 16 वर्षीय हितेश कुमार, 17 वर्षीय नतेश कुमार, 17 वर्षीय रघुनंदन, 16 वर्षीय सौरब और गोविंद के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार जब्त कर ली है.

अधिकारियों की मानें तो यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सभी छात्र जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के साथ बरवल मोड़ पर एक बस का इंतजार कर रहे थे. उस दौरान तकरीबन दोपहर के 12.45 बजे होंगे, जब एक तेज रफ्तार ने उन सभी को कुचल दिया. अधिकारियों ने कहा कि गंभीर रूप से घायल एक छात्र को बाद में विशेष उपचार के लिए पठानकोट रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: Avalanche in Uttarakhand: भारत चीन सीमा पर चमोली में आया एवलॉन्च, कुंती नाले में टूटकर गिरा ग्लेशियर

इस घटना पर दुख जताते हुए जम्मू और कश्मीर गवर्नर ने ट्वीट किया और लिखा, 'कठुआ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे से बेहद आहत हूं. मैं शोक संतप्त परिवार का दर्द साझा करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल हुए छोटे बच्चे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. जिला प्रशासन को प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.