ETV Bharat / bharat

Durg viral video: ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, चंद सेकंड में बना आग का गोला

Durg viral video विनाश काले विपरित बुद्धि ये कहावत उन लोगों के लिए बनी होगी जिनको खुद का बुरा करने की सनक चढ़ी होती है. ऐसा ही मामला दुर्ग रेलवे स्टेशन में देखने को मिला. जहां एक युवक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की ट्रेन की छत पर चढ़ा.लाख समझाने के बाद भी युवक नहीं उतरा. आखिरकार जैसे ही युवक का हाथ हाईवोल्टेज OHE तार को टच किया वैसे ही जोरदार धमाका हुआ और युवक जलकर बोगी में गिरा.

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 3:16 PM IST

Youth got burnt after being hit by OHE wire
ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक

दुर्ग : रेलवे स्टेशन (durg railway station ) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्लेटफार्म पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी की छत पर एक युवक ने चढ़कर उत्पात मचाया. उसे मौके पर मौजूद जीआरपी और लोगों ने काफी समझाया लेकिन वो नहीं माना.आखिरकार कुछ देर बोगी के ऊपर चहलकदमी करने के बाद युवक का हाथ OHE को छू गया और एक बड़ी अनहोनी हो गई. जोरदार धमाके के साथ युवक ट्रेन की छत पर गिरा और धूं-धूं कर जलने (Youth got burnt after being hit by OHE wire ) लगा.इसके बाद जीआरपी की मदद से युवक को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया है.

दुर्ग स्टेशन पर हादसा

कैसे हुई घटना : दुर्ग जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 24 अक्टूबर की सुबह करीब 9:00 बजे अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी. इसी दौरान एक युवक प्लेटफार्म के लिए बने फुट ओवरब्रिज से होते हुए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी पर चढ़ गया. उसे वहां मौजूद लोगों ने नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन युवक ने किसी की नही सुनी. सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस भी वहां पहुंची. युवक को नीचे उतरने के लिए कहा. इससे पहले की आरपीएफ और जीआरपी किसी तरह युवक को बोगी से सुरक्षित नीचे उतरते युवक ने बोगी के ऊपर से गुजर रही ओएचई लाइन को हाथ से पकड़ लिया.ओएचई लाइन को पकड़े ही तेज धमाका और पलक झपकते युवक बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर हुआ गया. जीआरपी पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया. युवक का इलाज रायपुर के मेकाहारा में उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर का निवासी है युवक :घायल युवक का नाम रवि निवासी जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया जा रहा है. जो पंजाब में मजदूरी का काम करता है. युवक दीपावली मनाने छत्तीसगढ एक्सप्रेस से अपने घर जा रहा था. लेकिन घर पहुंचे से पहले दुर्ग स्टेशन में बोगी के ऊपर चढ़ा गया और OHE तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया.Durg viral video

दुर्ग : रेलवे स्टेशन (durg railway station ) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्लेटफार्म पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी की छत पर एक युवक ने चढ़कर उत्पात मचाया. उसे मौके पर मौजूद जीआरपी और लोगों ने काफी समझाया लेकिन वो नहीं माना.आखिरकार कुछ देर बोगी के ऊपर चहलकदमी करने के बाद युवक का हाथ OHE को छू गया और एक बड़ी अनहोनी हो गई. जोरदार धमाके के साथ युवक ट्रेन की छत पर गिरा और धूं-धूं कर जलने (Youth got burnt after being hit by OHE wire ) लगा.इसके बाद जीआरपी की मदद से युवक को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया है.

दुर्ग स्टेशन पर हादसा

कैसे हुई घटना : दुर्ग जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 24 अक्टूबर की सुबह करीब 9:00 बजे अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी. इसी दौरान एक युवक प्लेटफार्म के लिए बने फुट ओवरब्रिज से होते हुए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी पर चढ़ गया. उसे वहां मौजूद लोगों ने नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन युवक ने किसी की नही सुनी. सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस भी वहां पहुंची. युवक को नीचे उतरने के लिए कहा. इससे पहले की आरपीएफ और जीआरपी किसी तरह युवक को बोगी से सुरक्षित नीचे उतरते युवक ने बोगी के ऊपर से गुजर रही ओएचई लाइन को हाथ से पकड़ लिया.ओएचई लाइन को पकड़े ही तेज धमाका और पलक झपकते युवक बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर हुआ गया. जीआरपी पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया. युवक का इलाज रायपुर के मेकाहारा में उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर का निवासी है युवक :घायल युवक का नाम रवि निवासी जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया जा रहा है. जो पंजाब में मजदूरी का काम करता है. युवक दीपावली मनाने छत्तीसगढ एक्सप्रेस से अपने घर जा रहा था. लेकिन घर पहुंचे से पहले दुर्ग स्टेशन में बोगी के ऊपर चढ़ा गया और OHE तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया.Durg viral video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.