हावेरी : कर्नाटक में भी कोरोना की दूसरी लहर आने के साथ कोरोना संक्रमण के साथ इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना से होने वाली मौत के कारण लोग अपनों से भी किनारा कर ले रहे हैं. ऐसे में अब्दुल ओशा खदाभर ने मानवता की मिसाल पेश की है. अब्दुल अब तक 31 अनाथ शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं.
हावेरी के सुभाष नगर के रहने वाले अब्दुल ने बिना किसी जाति और धर्म के भेदभाव के धारवाड़ में कई अनाथ शवों का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान अब्दुल पीपीई किट पहने रहते हैं. इतना ही नहीं अब्दुल की एक खासियत यह भी है कि वह अनाथों की भी सेवा करने के साथ न केवल गरीब लोगों को अस्पताल में भर्ती कराते हैं बल्कि ठीक होने में उनकी मदद भी करते हैं.
पढ़ें - महामारी का कहर, सीपीआई के सचिव रहे नारायण बन गए मनरेगा मजदूर