नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है. चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का 'राखी सावंत' बताया है.
चड्ढा ने कहा कि सिद्धू को अमरिंदर सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने के लिए कांग्रेस आलाकमान से डांट मिली है. इसलिए आज बदलाव के लिए वह अरविंद केजरीवाल के पीछे चले गए. कल तक इंतजार करें, क्योंकि वह कैप्टन के खिलाफ जोरदार तरीके से अपना हमला फिर से शुरू करेंगे.
यह भी पढ़ें- शिरोमणि अकाली दल के मार्च को दिल्ली पुलिस ने नहीं दी परमिशन
सिद्धू का बयान
सिद्धू ने बुधवार को भी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बादल परिवार पर प्रहार किया था और उन पर आरोप लगाया था कि केंद्र के कृषि कानूनों की जड़ में वही हैं जिसको लेकर किसान पिछले कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कानूनों को पारित किए जाने के एक वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार को दिल्ली में कानूनों के विरोध में मार्च निकाला, जिसके बाद पुलिस ने दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया.
शिअद पर प्रहार करते हुए सिद्धू ने एक बार फिर आरोप लगाया कि वे काले कानून के निर्माता एवं बचावकर्ता हैं. सिद्धू ने ट्वीट किया कि काले कानून के निर्माता और बचावकर्ता आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. आपकी नौटंकी का भंडाफोड़ हो गया.
सिद्धू ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पिछले वर्ष उस समय कृषि कानूनों में से एक को अधिसूचित कर दिया था जब किसान कानूनों के विराध में राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर बैठे थे.
सिद्धू ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि दिल्ली विधानसभा में केंद्रीय कृषि कानूनों की प्रतियों को फाड़कर आम आदमी पार्टी ने नौटंकी की.