नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली का शानदार सौंदर्यीकरण किया गया है. इसी कड़ी में पालम एयरपोर्ट के पास शिवलिंग के आकार में फव्वारे लगाने पर आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दुर्गेश पाठक ने LG वीके सक्सेना के खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) को शिकायत दी है. उन्होंने उपराज्यपाल पर करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.
हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़: आम आदमी पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की भी मांग कर रही है. इस मामले में उपराज्यपाल ने शुक्रवार को कहा कि यह शिवलिंग नहीं है. आम आदमी पार्टी बचकानी बात कर रही है. उधर, दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. चौराहे पर शिवलिंग लगा दिया गया. हमारी संस्कृति में शिवलिंग को स्थापित करने की पूरी पद्धति है, लेकिन शिवलिंग रखकर फव्वारे का रूप दे दिया गया.
फव्वारे में आता है शोधित हुआ पानी: उन्होंने कहा कि फव्वारे में सीवरेज का शोधित किया हुआ पानी आता है. यह बहुत गलत है. हिंदू धर्म के लोग शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित कर पूजा करते हैं. अब इसे लेकर देश के लोगों में आक्रोश है. वे बीजेपी से माफी मांगने और उनके द्वारा उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया. अब इस मामले में उपराज्यपाल कह रहे हैं कि हमने तो पत्थर मानकर इन्हें लगाया था. यह बेहद निंदनीय है.
-
जिस शिवलिंग को पवित्र पानी, दूध से पूजा जाता है उसको चौराहे पर लगा दिया LG साहब ने और अब कह रहे हैं कि ये तो पत्थर है, आस्था है तो भगवान मानो, हमारे लिए तो Artefact हैं
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लोग LG साहब से इस्तीफे की, और BJP से माफ़ीनामे की मांग कर रहे हैं लेकिन LG साहब और भद्दे बयान दे रहे हैं… pic.twitter.com/kktV5tmGfV
">जिस शिवलिंग को पवित्र पानी, दूध से पूजा जाता है उसको चौराहे पर लगा दिया LG साहब ने और अब कह रहे हैं कि ये तो पत्थर है, आस्था है तो भगवान मानो, हमारे लिए तो Artefact हैं
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2023
लोग LG साहब से इस्तीफे की, और BJP से माफ़ीनामे की मांग कर रहे हैं लेकिन LG साहब और भद्दे बयान दे रहे हैं… pic.twitter.com/kktV5tmGfVजिस शिवलिंग को पवित्र पानी, दूध से पूजा जाता है उसको चौराहे पर लगा दिया LG साहब ने और अब कह रहे हैं कि ये तो पत्थर है, आस्था है तो भगवान मानो, हमारे लिए तो Artefact हैं
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2023
लोग LG साहब से इस्तीफे की, और BJP से माफ़ीनामे की मांग कर रहे हैं लेकिन LG साहब और भद्दे बयान दे रहे हैं… pic.twitter.com/kktV5tmGfV
यह भी पढ़ें-Shivling Controversy पर बोले LG वीके सक्सेना- आम आदमी पार्टी कर रही बचकानी बात, कण-कण में भगवान हैं व्याप्त
LG ने कही ये बात: इससे पहले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा था कि यह शिवलिंग नहीं है. यह कलाकृति है. लोग पेड़ों को राखी बांधते हैं. पत्थरों की पूजा करते हैं. लोग जिस तरह चाहे देख सकते हैं. यहां पर जो मूर्तियां लगी हैं उनको देवी भी कह सकते हैं. राजस्थान के जिन कलाकारों ने इन्हें प्लान किया है मैं उनको बधाई देना चाहता हूं. आम आदमी पार्टी का बचपना है.'