ETV Bharat / bharat

Shivling Controversy पर AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने LG के खिलाफ दिल्ली पुलिस को दी शिकायत, लगाया ये आरोप - AAP MLA Durgesh Pathak files complaint

AAP Vs LG on 'Shivling' in Delhi: दिल्ली में एयरपोर्ट के पास शिवलिंग के आकार में फव्वारे लगाने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. अब इस मामले में AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने LG वीके सक्सेना के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

्
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली का शानदार सौंदर्यीकरण किया गया है. इसी कड़ी में पालम एयरपोर्ट के पास शिवलिंग के आकार में फव्वारे लगाने पर आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दुर्गेश पाठक ने LG वीके सक्सेना के खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) को शिकायत दी है. उन्होंने उपराज्यपाल पर करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़: आम आदमी पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की भी मांग कर रही है. इस मामले में उपराज्यपाल ने शुक्रवार को कहा कि यह शिवलिंग नहीं है. आम आदमी पार्टी बचकानी बात कर रही है. उधर, दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. चौराहे पर शिवलिंग लगा दिया गया. हमारी संस्कृति में शिवलिंग को स्थापित करने की पूरी पद्धति है, लेकिन शिवलिंग रखकर फव्वारे का रूप दे दिया गया.

ETV GFX
ETV GFX

फव्वारे में आता है शोधित हुआ पानी: उन्होंने कहा कि फव्वारे में सीवरेज का शोधित किया हुआ पानी आता है. यह बहुत गलत है. हिंदू धर्म के लोग शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित कर पूजा करते हैं. अब इसे लेकर देश के लोगों में आक्रोश है. वे बीजेपी से माफी मांगने और उनके द्वारा उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया. अब इस मामले में उपराज्यपाल कह रहे हैं कि हमने तो पत्थर मानकर इन्हें लगाया था. यह बेहद निंदनीय है.

  • जिस शिवलिंग को पवित्र पानी, दूध से पूजा जाता है उसको चौराहे पर लगा दिया LG साहब ने और अब कह रहे हैं कि ये तो पत्थर है, आस्था है तो भगवान मानो, हमारे लिए तो Artefact हैं

    लोग LG साहब से इस्तीफे की, और BJP से माफ़ीनामे की मांग कर रहे हैं लेकिन LG साहब और भद्दे बयान दे रहे हैं… pic.twitter.com/kktV5tmGfV

    — AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-Shivling Controversy पर बोले LG वीके सक्सेना- आम आदमी पार्टी कर रही बचकानी बात, कण-कण में भगवान हैं व्याप्त

LG ने कही ये बात: इससे पहले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा था कि यह शिवलिंग नहीं है. यह कलाकृति है. लोग पेड़ों को राखी बांधते हैं. पत्थरों की पूजा करते हैं. लोग जिस तरह चाहे देख सकते हैं. यहां पर जो मूर्तियां लगी हैं उनको देवी भी कह सकते हैं. राजस्थान के जिन कलाकारों ने इन्हें प्लान किया है मैं उनको बधाई देना चाहता हूं. आम आदमी पार्टी का बचपना है.'

AAP विधायकों ने दिल्ली पुलिस को लिखा लेटर.
AAP विधायकों ने दिल्ली पुलिस को लिखा लेटर.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में फव्वारे के रूप में लगाया 'शिवलिंग', AAP बोली- ये देश के करोड़ों हिंदुओं का अपमान है...LG को बर्खास्त करें

नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली का शानदार सौंदर्यीकरण किया गया है. इसी कड़ी में पालम एयरपोर्ट के पास शिवलिंग के आकार में फव्वारे लगाने पर आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दुर्गेश पाठक ने LG वीके सक्सेना के खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) को शिकायत दी है. उन्होंने उपराज्यपाल पर करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़: आम आदमी पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की भी मांग कर रही है. इस मामले में उपराज्यपाल ने शुक्रवार को कहा कि यह शिवलिंग नहीं है. आम आदमी पार्टी बचकानी बात कर रही है. उधर, दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. चौराहे पर शिवलिंग लगा दिया गया. हमारी संस्कृति में शिवलिंग को स्थापित करने की पूरी पद्धति है, लेकिन शिवलिंग रखकर फव्वारे का रूप दे दिया गया.

ETV GFX
ETV GFX

फव्वारे में आता है शोधित हुआ पानी: उन्होंने कहा कि फव्वारे में सीवरेज का शोधित किया हुआ पानी आता है. यह बहुत गलत है. हिंदू धर्म के लोग शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित कर पूजा करते हैं. अब इसे लेकर देश के लोगों में आक्रोश है. वे बीजेपी से माफी मांगने और उनके द्वारा उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया. अब इस मामले में उपराज्यपाल कह रहे हैं कि हमने तो पत्थर मानकर इन्हें लगाया था. यह बेहद निंदनीय है.

  • जिस शिवलिंग को पवित्र पानी, दूध से पूजा जाता है उसको चौराहे पर लगा दिया LG साहब ने और अब कह रहे हैं कि ये तो पत्थर है, आस्था है तो भगवान मानो, हमारे लिए तो Artefact हैं

    लोग LG साहब से इस्तीफे की, और BJP से माफ़ीनामे की मांग कर रहे हैं लेकिन LG साहब और भद्दे बयान दे रहे हैं… pic.twitter.com/kktV5tmGfV

    — AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-Shivling Controversy पर बोले LG वीके सक्सेना- आम आदमी पार्टी कर रही बचकानी बात, कण-कण में भगवान हैं व्याप्त

LG ने कही ये बात: इससे पहले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा था कि यह शिवलिंग नहीं है. यह कलाकृति है. लोग पेड़ों को राखी बांधते हैं. पत्थरों की पूजा करते हैं. लोग जिस तरह चाहे देख सकते हैं. यहां पर जो मूर्तियां लगी हैं उनको देवी भी कह सकते हैं. राजस्थान के जिन कलाकारों ने इन्हें प्लान किया है मैं उनको बधाई देना चाहता हूं. आम आदमी पार्टी का बचपना है.'

AAP विधायकों ने दिल्ली पुलिस को लिखा लेटर.
AAP विधायकों ने दिल्ली पुलिस को लिखा लेटर.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में फव्वारे के रूप में लगाया 'शिवलिंग', AAP बोली- ये देश के करोड़ों हिंदुओं का अपमान है...LG को बर्खास्त करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.