ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत की खबर का असर, दान पेटी लेकर पहुंचे AAP पार्षद

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 4:01 PM IST

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. साउथ एमसीडी में गुरुवार को बजट को अंतिम रूप देने के लिए नेता सदन नरेंद्र चावला का आख़िरी भाषण है. इसी भाषण में नेता विपक्ष अटल जन आहार योजना के लिए दान पेटी लेकर पहुंचे हैं.

aap councillors protest
अटल जन आहार योजना पर हंगामा

नई दिल्ली : ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद दिल्ली की साउथ एमसीडी में इसका असर देखने को मिला है. निगम में आज बजट को अंतिम रूप देने के लिए नेता सदन नरेंद्र चावला का आखिरी भाषण है. इसी भाषण में नेता विपक्ष अटल जन आहार योजना के लिए दान पेटी लेकर पहुंचे.

बीते दिन ईटीवी भारत की पड़ताल के दौरान प्रेम चौहान ने आरोप लगाया था कि भाजपा नालायक बच्चे की तरह है जो अपने बुजुर्गों का नाम खराब कर रही है. वहीं, नेता सदन ने इस पर अपनी सफाई दी थी. उन्होंने इसके पीछे दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

अटल जन आहार योजना पर हंगामा

पढ़ें:- लोकसभा : हेमा मालिनी ने फिल्म 'सीता और गीता' से की बजट की तुलना

ग़ौरतलब है कि चुनावों के दौरान भाजपा ने और निगम की सत्ता संभालने के साथ ही ग़रीबों को 10 रुपए में भरपेट खाना खिलाने की बात कही थी. साउथ MCD ने दिल्ली की 5 जगहों पर ये योजना शुरू भी की, लेकिन गरीबों का भला होने से पहले ही योजना ने दम तोड़ दिया. विपक्ष इसी के विरोध में दान पेटी लेकर पहुंचा है.

नई दिल्ली : ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद दिल्ली की साउथ एमसीडी में इसका असर देखने को मिला है. निगम में आज बजट को अंतिम रूप देने के लिए नेता सदन नरेंद्र चावला का आखिरी भाषण है. इसी भाषण में नेता विपक्ष अटल जन आहार योजना के लिए दान पेटी लेकर पहुंचे.

बीते दिन ईटीवी भारत की पड़ताल के दौरान प्रेम चौहान ने आरोप लगाया था कि भाजपा नालायक बच्चे की तरह है जो अपने बुजुर्गों का नाम खराब कर रही है. वहीं, नेता सदन ने इस पर अपनी सफाई दी थी. उन्होंने इसके पीछे दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

अटल जन आहार योजना पर हंगामा

पढ़ें:- लोकसभा : हेमा मालिनी ने फिल्म 'सीता और गीता' से की बजट की तुलना

ग़ौरतलब है कि चुनावों के दौरान भाजपा ने और निगम की सत्ता संभालने के साथ ही ग़रीबों को 10 रुपए में भरपेट खाना खिलाने की बात कही थी. साउथ MCD ने दिल्ली की 5 जगहों पर ये योजना शुरू भी की, लेकिन गरीबों का भला होने से पहले ही योजना ने दम तोड़ दिया. विपक्ष इसी के विरोध में दान पेटी लेकर पहुंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.