जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में चुनाव और मतदान से पहले सियासी पारा हाई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. लेकिन प्रचार के मैदान में जो तीसरी बड़ी ताकत उभर कर सामने आई है वो आम आदमी पार्टी है. जांजगीर चांपा के अकलतरा सीट पर अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे. आप के दोनों मुख्यमंत्रियों ने जहां कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया वहीं केंद्र सरकार को नाकारा बताया.
हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त: भगवंत मान के बाद अरविंद केजरीवाल ने रोड शो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "बीजेपी और कांग्रेस ने 75 सालों तक देश को लूटा. हमने देश को नई दिशा दी. हमने गवर्नेंस का ऐसा मॉडल दिया जिसे दूसरे राज्य भी फॉलो कर रहे हैं. केजरीवाल ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि मुझे तो गिरफ्तार कर लोगे पर मेरी विचारधारा को कैसे गिरफ्तार करोगे. केंद्र सरकार देश के दिल को रोक रही है. देश का दिल रुक गया तो सब कुछ खत्म हो जाएगा. दिल्ली में सभी प्रदेशों के लोग रहते हैं काम करते हैं. आज दिल्ली का जो रोल मॉडल शिक्षा और स्वस्थ्य के क्षेत्र में हमने खड़ा किया उसे देखकर दूसरे राज्यों के लोग भी तारीफ करते नहीं थकते"
-
आज छत्तीसगढ़ के अकलतरा में रोड शो। https://t.co/hDNJfItlTA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज छत्तीसगढ़ के अकलतरा में रोड शो। https://t.co/hDNJfItlTA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 3, 2023आज छत्तीसगढ़ के अकलतरा में रोड शो। https://t.co/hDNJfItlTA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 3, 2023
डबल इंजन की नहीं नए इंजन की जरूरत: अकलतरा की चुनावी सभा को सबसे पहले पंजाब के सीएम मगवंत मान ने संबोधित किया. भगवंत ने कहा कि "छत्तीसगढ़ को डबल इंजन के सरकार की जरूरत नहीं है बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार को नए इंजन की जरूरत है. छत्तीसगढ़ में अगर केजरीवाल का सीएनजी मॉडल आ गया तो छत्तीसगढ़ की सूरत बदल जाएगी"
एक दिन जरूर बनाएंगे सरकार: रोड शो को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने ये भी कहा कि एक दिन जरूर ऐसा आएगा जब हम यहां भी अपनी सरकार बनाएंगे और अपने विकास का मॉडल लागू करेंगे. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण के तहत 7 नवंबर को सूबे में 20 सीटों पर मतदान हैं. जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान है. वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी प्रचार में जुटी हुई है. आम आदमी पार्टी ने भी छत्तीसगढ़ में चुनावी हुंकार भर दी है. लोगों को अपने गारंटी के बल पर केजरीवाल लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.