चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए रविवार को 15 और उम्मीदवारों की घोषणा की.
यह पार्टी की चौथी सूची है और इसके साथ ही आप अब तक 73 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. पंजाब में विधानसभा की 117 सीट हैं. पार्टी नेता राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की. रूपनगर से पार्टी ने दिनेश चड्ढा को टिकट दिया है. फिलहाल अमरजीत सिंह संदोआ इस सीट से आप के विधायक हैं. संदोआ डेढ़ साल बाद दिसंबर 2020 में आप में फिर शामिल हुए थे. वह कुछ समय के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस में चले गए थे.
ये भी पढ़ें - 'संयुक्त समाज मोर्चा' से संयुक्त किसान मोर्चा का नहीं कोई संबंध: जगतार बाजवा
सूची के अनुसार, रणजीत सिंह राणा भोलाथ से, इंद्रजीत कौर नकोदर से, गुरधियान सिंह मुकेरियां से, करमवीर सिंह दसूया से, जसवीर सिंह गिल उर्मुर से, लखबीर सिंह फतेहगढ़ साहिब से और तरुणप्रीत सिंह खन्ना से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने हाकम सिंह को रायकोट से, देविंदर सिंह को धर्मकोट से और आशु बांगर को फिरोजपुर मध्य से टिकट दिया है. अमनदीप सिंह बलुआना से, विजय सिंगला मानसा से, नरिंदर कौर संगरूर से और कुलजीत सिंह रंधावा डेरा बस्सी से चुनाव लड़ेंगे.