हर दिन ईटीवी भारत आपका लव राशिफल (Love Horoscope) बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) के लोगों के लिए आज के दिन कैसा है लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal) पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Daily Love Rashifal. Love Rashifal 18 December 2022 . Love Horoscope 18 December 2022 .
मेष राशि
फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ समारोह में जाना हो सकता है. प्रेम जीवन में संतुष्टि बनी रहेगी. बाहर खाना-पीना नहीं करें. इस दौरान आपको आराम पर भी ध्यान देना होगा. मन को खुश रखने का प्रयास करें. शॉपिंग पर जा सकते हैं, नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
वृषभ राशि
फ्रेंड्स और लव पार्टनर से लाभ होगा. नई दोस्ती, लव अफेयर से मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के साथ फन एक्टीविटिज में टाइम बीतेगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनेंगे, डेट पर जा सकते हैं. दोपहर के बाद सामाजिक कामों में आप अधिक रुचि लेंगे.
मिथुन राशि
पारिवारिक और लव-लाइफ में आपका दिन बहुत अच्छी तरह से गुजरेगा. दोनों जगहों पर आवश्यक चर्चाओं में व्यस्त रहने वाले हैं. स्वीटहार्ट के साथ आनंददायक मुलाकात होगी. किसी क्लब या सुन्दर जगह जाने का प्रोग्राम बन सकता है.
कर्क राशि
आज आपका व्यवहार लोगों के साथ अच्छा रहेगा. नए रिश्तों को शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी, शॉपिंग पर जा सकते हैं. शुरुआत में आपको ऐसा लगेगा जैसे लव-लाइफ में आपके प्रयास गलत दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. बुजुर्गों के मार्गदर्शन की जरूरत हो तो बेझिझक लें.
सिंह राशि
फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ बाहर जाने से आज बचना चाहिए. किसी बात को लेकर गुस्से में रह सकते हैं. दोपहर बाद लव-लाइफ में सुधार होगा, शॉपिंग-डेट पर जा सकते हैं. परिवार में भी आनंद का वातावरण होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
कन्या राशि
लव-बर्ड्स के लिये समय मिलाजुला रहेगा. ध्यान और योग से आप अपने गुस्से को काबू में रख सकेंगे. लव-लाइफ में स्वीटहार्ट से बहसबाजी से बचें. प्रेम जीवन की सफलता के लिए साथी की बातों को भी महत्व दें.
तुला राशि
आज दिनभर आप आनंदित रहेंगे. आज लव-लाइफ में व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ पाएंगे और योजना के अनुसार काम भी कर सकेंगे. कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. महिलाओं को शुभ समाचार मिलने की संभावना है. मानसिक रूप से भी आप आनंदित रह पाएंगे. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि
लव-लाइफ में आज का दिन बहुत खुशी और आनंद में गुजरेगा. लोगों का साथ मिलने से चर्चा के प्रसंग बनेंगे. इस चर्चा में आपको लव पार्टनर के विचारों को भी सम्मान देना होगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. स्वीटहार्ट के साथ प्रेम का सुखद अनुभव होगा, शॉपिंग पर जा सकते हैं.
धनु राशि
आप रोमांस के सुखद पलों का आनंद उठा सकेंगे. आज का दिन आर्थिक, सामाजिक और परिवार से जुड़े कामों के लिए अच्छा है. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति का वातावरण बना रहेगा. मित्रों से लाभ होगा और यात्रा की संभावना भी है. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे.
मकर राशि
आज आप कुछ अधिक इमोशनल रहेंगे. आपकी भावना को भी ठेस पहुंच सकती है. आज दोस्तों और रिश्तेदारों से मनमुटाव हो सकता है. इस दौरान आपको वाणी पर संयम बरतने की सलाह दी जाती है. लव पार्टनर के साथ, डेट पर जा सकते हैं.
कुंभ राशि
लव-बर्ड्स की रचनात्मक कामों में रुचि रहेगी. वैचारिक दृढ़ता से आपके काम सफल बनेंगे. नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदी से मन खुश रहेगा. मौज-शौक के साधन तथा मनोरंजन के पीछे आज पैसे खर्च करेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का साथ आपको रोमांचित करेगा.
मीन राशि
आज आप ज्यादा स्वार्थी ना बनें और फ्रेंड्स और लव पार्टनर को भी महत्व दें. अच्छा व्यवहार दूसरों से आपके संबंध बनाए रखेगा. जीवनसाथी के विचारों का आप सम्मान करेंगे. डेट पर जा सकते हैं, इससे आपके बीच निकटता बढ़ेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप