ETV Bharat / bharat

Thackeray VS Shinde : आदित्य ठाकरे ने दी सीएम शिंदे को चुनाव लड़ने की चुनौती, शिंदे के मंत्रियों ने किया पलटवार - आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के एक बयान से महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है. आदित्य ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे को चुनाव लड़ने की चुनौती दी है, इसके बाद से शिंदे के मंत्री और विधायक उन पर पलटवार कर रहे हैं (Aaditya Thackeray challenges CM shinde).

Aditya Thackeray and Eknath Shinde
आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 6:12 PM IST

मुंबई : 2024 के लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले अपने चुनावी अंकगणित को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राजनीतिक गठबंधनों और रणनीतियों की गणना करने में व्यस्त हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. आदित्य ठाकरे के बयान के बाद एकनाथ शिंदे के मंत्री और विधायक उन पर निशाना साध रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

  • #WATCH | I've challenged this unconstitutional CM (Eknath Shinde) to contest the Assembly elections against me. I will resign from my seat & he should resign from his seat, and let him contest from Worli against me: Shiv Sena leader Aaditya Thackeray #Maharashtra pic.twitter.com/pp0X39H7QE

    — ANI (@ANI) February 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वर्ली से विधायक ठाकरे ने एक कार्यक्रम में अपने पिता उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के अन्य विधायकों और सांसदों को इस्तीफा देने और नए सिरे से मतदाताओं का सामना करने की चुनौती दी. आदित्य ने कहा, 'मैंने इस असंवैधानिक मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि मैं वर्ली से विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और आप मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें, देखते हैं कि आप वर्ली से कैसे जीतते हैं.'

  • Aaditya Thackeray making such statements as he's immature. To make sure,he won from Worli,2 people were made MLC who worked hard for him.We can also say that he should resign from Worli&contest from Thane, but we won't as it's not in our culture: Maharashtra Min Deepak Kesarkar pic.twitter.com/lqC6FEMewd

    — ANI (@ANI) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'मैं इन 13 दलबदलू सांसदों और 40 विधायकों को भी चुनौती दे रहा हूं कि वे इस्तीफा दें और फिर से चुनाव लड़ें और देखें कि क्या वे निर्वाचित हो सकते हैं.'

आदित्य ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि 'आदित्य ठाकरे ऐसे बयान दे रहे हैं जैसे वह अपरिपक्व हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह वर्ली से जीते, 2 लोगों को एमएलसी बनाया गया जिन्होंने उनके लिए कड़ी मेहनत की. हम यह भी कह सकते हैं कि उन्हें वर्ली से इस्तीफा दे देना चाहिए और ठाणे से चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि यह हमारी संस्कृति में नहीं है.'

वहीं, शिवसेना विधायक मंगेश कुदलकर ने कहा कि 'मैं आदित्य ठाकरे को बताना चाहता हूं कि चैलेंज देना ठीक नहीं है. शिंदे सरकार उत्तरोत्तर काम कर रही है. मैं उनसे हमारे साथ काम करने का अनुरोध करता हूं. मैं कुर्ला में इस्तीफा दे दूंगा, उन्हें भी इस्तीफा देना होगा और मेरे खिलाफ चुनाव जीतकर साबित करना होगा.'

पढ़ें- Shiv Sena and VBA Alliance: शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वीबीए ने मिलाया हाथ

मुंबई : 2024 के लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले अपने चुनावी अंकगणित को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राजनीतिक गठबंधनों और रणनीतियों की गणना करने में व्यस्त हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. आदित्य ठाकरे के बयान के बाद एकनाथ शिंदे के मंत्री और विधायक उन पर निशाना साध रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

  • #WATCH | I've challenged this unconstitutional CM (Eknath Shinde) to contest the Assembly elections against me. I will resign from my seat & he should resign from his seat, and let him contest from Worli against me: Shiv Sena leader Aaditya Thackeray #Maharashtra pic.twitter.com/pp0X39H7QE

    — ANI (@ANI) February 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वर्ली से विधायक ठाकरे ने एक कार्यक्रम में अपने पिता उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के अन्य विधायकों और सांसदों को इस्तीफा देने और नए सिरे से मतदाताओं का सामना करने की चुनौती दी. आदित्य ने कहा, 'मैंने इस असंवैधानिक मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि मैं वर्ली से विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और आप मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें, देखते हैं कि आप वर्ली से कैसे जीतते हैं.'

  • Aaditya Thackeray making such statements as he's immature. To make sure,he won from Worli,2 people were made MLC who worked hard for him.We can also say that he should resign from Worli&contest from Thane, but we won't as it's not in our culture: Maharashtra Min Deepak Kesarkar pic.twitter.com/lqC6FEMewd

    — ANI (@ANI) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'मैं इन 13 दलबदलू सांसदों और 40 विधायकों को भी चुनौती दे रहा हूं कि वे इस्तीफा दें और फिर से चुनाव लड़ें और देखें कि क्या वे निर्वाचित हो सकते हैं.'

आदित्य ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि 'आदित्य ठाकरे ऐसे बयान दे रहे हैं जैसे वह अपरिपक्व हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह वर्ली से जीते, 2 लोगों को एमएलसी बनाया गया जिन्होंने उनके लिए कड़ी मेहनत की. हम यह भी कह सकते हैं कि उन्हें वर्ली से इस्तीफा दे देना चाहिए और ठाणे से चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि यह हमारी संस्कृति में नहीं है.'

वहीं, शिवसेना विधायक मंगेश कुदलकर ने कहा कि 'मैं आदित्य ठाकरे को बताना चाहता हूं कि चैलेंज देना ठीक नहीं है. शिंदे सरकार उत्तरोत्तर काम कर रही है. मैं उनसे हमारे साथ काम करने का अनुरोध करता हूं. मैं कुर्ला में इस्तीफा दे दूंगा, उन्हें भी इस्तीफा देना होगा और मेरे खिलाफ चुनाव जीतकर साबित करना होगा.'

पढ़ें- Shiv Sena and VBA Alliance: शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वीबीए ने मिलाया हाथ

Last Updated : Feb 5, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.