ETV Bharat / bharat

तीन साल तक जमा किए 1-1 रुपये के सिक्के और खरीदी 2.6 लाख रुपये की ड्रीम बाइक - वी बूपथी

अपने सपने पूरा करने के लिए तमिलनाडु ने एक युवक ने बचत की अनोखी मिसाल पेश की है. 29 साल के इस युवक ने तीन साल तक एक-एक रुपये के सिक्के जमा किए और अपनी 2.6 लाख में अपनी पसंद की बाइक खरीद ली.

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : तमिलनाडु के सलेम जिले में एक युवक ने अपनी बचत की आदत से कमाल कर दिया. उसने तीन साल तक एक-एक रुपये के सिक्के जमा कर करीब 2.6 लाख रुपये जुटाए और इन सिक्कों से ही अपनी ड्रीम बाइक खरीदी. सिक्कों की तादाद इतनी थी कि शोरूम के स्टाफ को गिनने में 10 घंटे लग गए.

सलेम जिले के निवासी वी बूपथी (V Boopathi) बीसीए ग्रैजुएट हैं और वह बतौर कंप्यूटर इंजीनियर काम कर चुके हैं. उन्हें तीन साल पहले एक बाइक पसंद आ गई. तब उस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये थी और वी बूपथी के पास उतने पैसे नहीं थे. तब उन्होंने एक-एक रुपये बचाने का फैसला किया. तब से उन्हें जहां भी मौका मिलता, एक-एक रुपये के सिक्के बचाकर जमा करने लगे. उन्होंने बताया कि वह चाय की दुकान और दूसरे स्टॉल पर जाकर नोट से सिक्के एक्सचेंज करने लगे.

इन तीन सालों यानी 1095 दिन में वी बूपथी (V Boopathi) ने इतना पैसा जमा कर लिया, उन्हें शनिवार को पेमेंट करने के लिए सिक्कों की ट्रॉली लेकर शोरूम पहुंचे. उनका ट्रॉली पर रखा देकर शोरूम वाले भी चौंक गए. हालांकि शोरूम पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनकी ड्रीम बाइक की कीमत में 60 हजार रुपये का इजाफा हो गया है और अब खरीदने के लिए 2.60 लाख रुपयों की जरूरत होगी. हालांकि बूपथी के पास इतनी रकम जमा हो गई थी.

शोरूम मैनेजर महाविक्रांत ने बताया कि पहले तो वह ये सिक्के लेने से मना करने वाले थे, लेकिन वह बूपथी को निराश नहीं करना चाहते थे. हालांकि उन्होंने एक शर्त रख दी कि प्रति एक लाख सिक्कों के बदले वह 140 रुपया चार्ज करेंगे. महाविक्रांत ने बताया कि सिक्कों को गिनने में 9 लोगों ने 10 घंटे मेहनत की है. अब वी बूपथी (V Boopathi) का सपना पूरा हो चुका है और वह नई बाइक पाकर खुश हैं.

पढ़ें : बिहार में पति का बंटवारा, दो पत्नियों के साथ 15-15 दिन रहने पर बनी सहमति

नई दिल्ली : तमिलनाडु के सलेम जिले में एक युवक ने अपनी बचत की आदत से कमाल कर दिया. उसने तीन साल तक एक-एक रुपये के सिक्के जमा कर करीब 2.6 लाख रुपये जुटाए और इन सिक्कों से ही अपनी ड्रीम बाइक खरीदी. सिक्कों की तादाद इतनी थी कि शोरूम के स्टाफ को गिनने में 10 घंटे लग गए.

सलेम जिले के निवासी वी बूपथी (V Boopathi) बीसीए ग्रैजुएट हैं और वह बतौर कंप्यूटर इंजीनियर काम कर चुके हैं. उन्हें तीन साल पहले एक बाइक पसंद आ गई. तब उस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये थी और वी बूपथी के पास उतने पैसे नहीं थे. तब उन्होंने एक-एक रुपये बचाने का फैसला किया. तब से उन्हें जहां भी मौका मिलता, एक-एक रुपये के सिक्के बचाकर जमा करने लगे. उन्होंने बताया कि वह चाय की दुकान और दूसरे स्टॉल पर जाकर नोट से सिक्के एक्सचेंज करने लगे.

इन तीन सालों यानी 1095 दिन में वी बूपथी (V Boopathi) ने इतना पैसा जमा कर लिया, उन्हें शनिवार को पेमेंट करने के लिए सिक्कों की ट्रॉली लेकर शोरूम पहुंचे. उनका ट्रॉली पर रखा देकर शोरूम वाले भी चौंक गए. हालांकि शोरूम पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनकी ड्रीम बाइक की कीमत में 60 हजार रुपये का इजाफा हो गया है और अब खरीदने के लिए 2.60 लाख रुपयों की जरूरत होगी. हालांकि बूपथी के पास इतनी रकम जमा हो गई थी.

शोरूम मैनेजर महाविक्रांत ने बताया कि पहले तो वह ये सिक्के लेने से मना करने वाले थे, लेकिन वह बूपथी को निराश नहीं करना चाहते थे. हालांकि उन्होंने एक शर्त रख दी कि प्रति एक लाख सिक्कों के बदले वह 140 रुपया चार्ज करेंगे. महाविक्रांत ने बताया कि सिक्कों को गिनने में 9 लोगों ने 10 घंटे मेहनत की है. अब वी बूपथी (V Boopathi) का सपना पूरा हो चुका है और वह नई बाइक पाकर खुश हैं.

पढ़ें : बिहार में पति का बंटवारा, दो पत्नियों के साथ 15-15 दिन रहने पर बनी सहमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.