हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक महिला को देखा जा सकता है कि वह अपने बच्चे के साथ भाग रही है. वह आगे जाकर एक व्यक्ति के पास रुकती है और उसके साथ बाइक पर बैठकर चली जाती है.
यह वीडियो सिकंदराबाद स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी का है. महिला के पति की शिकायत के बाद पता चला कि महिला पानी लेने के बहाने स्टेशन से बाहर आई और बाइक सवार के साथ भाग गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति स्टेशन के बाहर इंतजार कर रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रभुदास राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है. उसका दो साल का बेटा है. वह अपनी दादी से मिलने हैदराबाद आए थे. वह चार अप्रैल को राजस्थान वापस जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, जहां से उनकी पत्नी बच्चे को लेकर भाग गई.
पढ़ें-हिरेन मर्डर केस : सीन रिक्रिएट करने वाजे को लेकर सीएसएमटी स्टेशन पहुंची NIA
काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो प्रभुदास उसको खोजने बाहर गया, जहां वह नहीं मिली. आसपास पूछने पर पता चला कि उसकी पत्नी किसी के साथ भाग गई है. इसके बाद उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की.