ETV Bharat / bharat

चोरी के दौरान खिड़की पर लटक गया चोर, जेल पहुंच गया बिना मचाए शोर - Thief hang on window who came to thieft

जयपुर में एक चोर चोरी के लिए 3 मंजिला शोरूम में घुसा लेकिन बाहर निकलते वक्त वो एक खिड़की पर लटक गया. जिसके बाद उसके लिए एक तरफ कुंआ और दूसरी तरफ खाई जैसी स्थिति हो गई. चोर के साथ आखिर में क्या हुआ जानने के लिए देखिये वीडियो और पढ़िये पूरी खबर

खिड़की पर लटका चोर
खिड़की पर लटका चोर
author img

By

Published : May 19, 2021, 1:05 PM IST

Updated : May 19, 2021, 7:50 PM IST

जयपुर. एक तरफ कुंआ एक तरफ खाई, ये कहावत जयपुर के एक चोर के लिए सटीक साबित होती है. दरअसल ये चोर चोरी करने के लिए एक शोरूम में घुसा था, लेकिन चोरी के इस फैसले ने उसे सीधा जेल पहुंचा दिया.

माजरा क्या है ?

मामला जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके के वीटी रोड की है, जहां एक चोर चोरी करने के लिए तीन मंजिला शोरूम में घुस गया. चोरी करने के दौरान भागने के लिए चोर शोरूम की खिड़की से उतरने लगा, लेकिन उतरने का कोई रास्ता ना होने के कारण चोर वहीं लटक गया. इसके बाद वो ना शोरूम के अंदर जा पाया और ना ही नीचे आ पाया.

शोरूम की खिड़की पर लटक गया चोर

खिड़की पर लटक गया चोर

करीब आधे घंटे तक चोर न तो ऊपर चढ़ पाया, न नीचे उतर पाया. चोर आधे घंटे तक खिड़की पर ही लटका रहा. चोर ना तो 3 मंजिला शोरूम की खिड़की से नीचे कूदने का साहस दिखा पा रहा था और ना ही चिल्लाकर मदद मांग सकता था. क्योंकि अगर नीचे कूदता तो जान जा सकती थी या गंभीर चोट लग सकती थी और अगर चिल्लाता तो पकड़ा जाता.

पुलिस गिरफ्त में आया चोर

कुछ देर बाद तीन मंजिला शोरूम की खिड़की पर लटके हुए चोर पर लोगों की नजर पड़ गई. वहां से गुजरने वाले लोगों ने खिड़की पर लटके चोर का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को सकुशल उतारकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें: युवाओं की 'गांधीगीरी': मोमबत्ती जलाकर 'सड़क की मौत' पर बुलाई शोक सभा

जयपुर. एक तरफ कुंआ एक तरफ खाई, ये कहावत जयपुर के एक चोर के लिए सटीक साबित होती है. दरअसल ये चोर चोरी करने के लिए एक शोरूम में घुसा था, लेकिन चोरी के इस फैसले ने उसे सीधा जेल पहुंचा दिया.

माजरा क्या है ?

मामला जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके के वीटी रोड की है, जहां एक चोर चोरी करने के लिए तीन मंजिला शोरूम में घुस गया. चोरी करने के दौरान भागने के लिए चोर शोरूम की खिड़की से उतरने लगा, लेकिन उतरने का कोई रास्ता ना होने के कारण चोर वहीं लटक गया. इसके बाद वो ना शोरूम के अंदर जा पाया और ना ही नीचे आ पाया.

शोरूम की खिड़की पर लटक गया चोर

खिड़की पर लटक गया चोर

करीब आधे घंटे तक चोर न तो ऊपर चढ़ पाया, न नीचे उतर पाया. चोर आधे घंटे तक खिड़की पर ही लटका रहा. चोर ना तो 3 मंजिला शोरूम की खिड़की से नीचे कूदने का साहस दिखा पा रहा था और ना ही चिल्लाकर मदद मांग सकता था. क्योंकि अगर नीचे कूदता तो जान जा सकती थी या गंभीर चोट लग सकती थी और अगर चिल्लाता तो पकड़ा जाता.

पुलिस गिरफ्त में आया चोर

कुछ देर बाद तीन मंजिला शोरूम की खिड़की पर लटके हुए चोर पर लोगों की नजर पड़ गई. वहां से गुजरने वाले लोगों ने खिड़की पर लटके चोर का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को सकुशल उतारकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें: युवाओं की 'गांधीगीरी': मोमबत्ती जलाकर 'सड़क की मौत' पर बुलाई शोक सभा

Last Updated : May 19, 2021, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.