नई दिल्ली: युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर से निकाले गए भारतीय छात्रों को पोलैंड के ज़ेजॉ शहर से लेकर 'एअर इंडिया' का एक विशेष विमान (A special plane carrying Indian students ) आज (शुक्रवार) सुबह दिल्ली पहुंचा (evacuated from Sumi arrived in Delhi ). अधिकारियों ने यह जानकारी दी. विमान ने बृहस्पतिवार रात साढ़े 11 बजे ज़ेजॉ से उड़ान भरी थी और आज (शुक्रवार) सुबह पौने छह बजे वह दिल्ली पहुंचा.
अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजकर 40 मिनट के आसपास एक और विमान के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.
छात्रों द्वारा न्यूज एजेंसी के साथ साझा की गई जानकारी के अनुसार, पहली उड़ान प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए थी. उन्होंने बताया कि दूसरे विमान में चौथे-पांचवे वर्ष के छात्र आएंगे. तीसरा विमान उन लोगों के लिए है, जिनके पास पालतू जानवर हैं. इसके अलावा उसमें पांचवें-छठे वर्ष के छात्र और अगर कोई वहां रह गया है, तो उसे भी लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अब तक हजारों सैनिक और नागरिक मारे गए- वार्ता बेनतीजा, शांति के पक्ष में भारत
भारत, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते स्वदेश ला रहा है. यूक्रेन के शहर सूमी से 600 छात्रों को निकालने का अभियान मंगलवार सुबह शुरू हुआ था.
(पीटीआई-भाषा)