ETV Bharat / bharat

पेरारिवलन ने रिहाई का श्रेय अपनी मां को दिया - अरुपुथम्मल का संघर्ष

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का हत्यारा पेरारिवलन (Perarivalan) बुधवार को जेल से रिहा हो गया. पेरारिवलन ने अपनी रिहाई का श्रेय अपनी मां के बलिदानों और उनकी अथक कोशिशों को दिया.

mother's relentless fight works wonders
पेरारिवलन ने रिहाई का श्रेय अपनी मां को दिया
author img

By

Published : May 19, 2022, 7:04 AM IST

चेन्नई : ए.जी. पेरारिवलन की 74 वर्षीय मां अरुपुथम्मल ने अपने नाम को सही अर्थों में चरितार्थ करते हुए बेटे की रिहाई के लिए तीन दशकों तक लंबी कानूनी लड़ाई. 'अरुपथम' का तमिल में अर्थ 'जादू' होता है और अम्मल एक बुजुर्ग महिला, खासतौर पर एक मां को कहे जाने वाला एक सम्मान सूचक शब्द है. उल्लेखनीय है कि संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत असाधारण शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में 30 साल से ज्यादा कैद की सजा काट चुके पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया.

पेरारिवलन ने संवाददाताओं से बात करते हुए अपनी रिहाई का श्रेय अपनी मां के बलिदानों और उनकी अथक कोशिशों को दिया. पेरारिवलन ने कहा, 'उन्होंने अपमान सहा, उन्होंने पीड़ा सही. इन सबके बावजूद वह 30 साल तक बिना रुके मेरे लिए लड़ीं.'

चेन्नई : ए.जी. पेरारिवलन की 74 वर्षीय मां अरुपुथम्मल ने अपने नाम को सही अर्थों में चरितार्थ करते हुए बेटे की रिहाई के लिए तीन दशकों तक लंबी कानूनी लड़ाई. 'अरुपथम' का तमिल में अर्थ 'जादू' होता है और अम्मल एक बुजुर्ग महिला, खासतौर पर एक मां को कहे जाने वाला एक सम्मान सूचक शब्द है. उल्लेखनीय है कि संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत असाधारण शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में 30 साल से ज्यादा कैद की सजा काट चुके पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया.

पेरारिवलन ने संवाददाताओं से बात करते हुए अपनी रिहाई का श्रेय अपनी मां के बलिदानों और उनकी अथक कोशिशों को दिया. पेरारिवलन ने कहा, 'उन्होंने अपमान सहा, उन्होंने पीड़ा सही. इन सबके बावजूद वह 30 साल तक बिना रुके मेरे लिए लड़ीं.'

पढ़ें- राजीव गांधी के हत्यारे से गर्मजोशी से मिले तमिलनाडु के सीएम, कांग्रेस असहज

पढ़ें : पेरारिवलन की रिहाई को लेकर परिजनों की खुशी सातवें आसमान पर, CM ने की फैसले की सराहना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.