हैदराबाद : बिहार में नाबालिग बहन के गर्भवती होने की घटना सामने आई है, जिसमें बहन के साथ मुंह काला करने वाला उसके पड़ोस में रहने वाला मुंहबोला भाई निकला. वहीं, आरोपी भाई खुद भी नाबालिग है. इधर,जब लड़की के गर्भवती होने का भाई को पता चला, तो पकड़े जाने के डर से तेलंगाना आ गया. यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर अकेले भटकते नाबालिग लड़के को दिव्य दशा चाइल्डलाइन ने पकड़ा. जब पूछताछ की गई तो नाबालिग भाई ने पूरी कहानी बतायी.
दरअसल, 15 साल का ये लड़का उसके पड़ोस में रहने वाली लड़की साथ-साथ स्कूल जाते और पढ़ाई करते हैं. इस तरह दोनों में काफी नजदीकियां थीं. दोनों में शारीरिक संबंध बार-बार बने. दोनों परिवारों को नाबालिग लड़का-लड़की पर कभी शक नहीं हुआ, क्योंकि दोनों को वे भाई-बहन मानते थे. लेकिन इस बीच लड़की ने मुंहबोले भाई को बताया कि उसका दो महीने से पीडियड्स बंद हैं, तो लड़का उसे अस्पताल ले गया. अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि लड़की सात महीने की गर्भवती है. खबर फैलने के बाद दोनों परिवारों में विवाद से डरकर लड़का घर छोड़कर 22 सितंबर को तेलंगाना आ पहुंचा.
दिव्यदशा चाइल्डलाइन ने लड़के की पहचान और उसके घर का पता निकाला. उसके घरवालों को जानकारी दी गई. पहले लड़के के घरवाले आए और चाइल्डलाइन ने उन्हें लड़का सौंप दिया. उसके बाद लड़की के परिवार को बेटी के गर्भवती का जब पता चला तो उन्होंने जीआरपी में शिकायत की और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कराया. रेलवे पुलिस ने बताया कि ये मामला बिहार स्थानांतरित कर दिया गया है.