पुंछ/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार देर रात गुलपुर सेक्टर के फॉरवर्ड रेंजर नाला इलाके में तब शुरू हुई, जब भारतीय सैनिकों ने घने जंगलों में भारी हथियारों से लैस कम से कम तीन आतंकवादियों को अंधेरे की आड़ में भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते देखा.
-
J&K | Search operations underway in the Poonch sector, after observing suspicious movement along LOC. Indian Army troops cordoned off the area and a brief exchange of fire occurred.
— ANI (@ANI) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/IedJ9cC63G
">J&K | Search operations underway in the Poonch sector, after observing suspicious movement along LOC. Indian Army troops cordoned off the area and a brief exchange of fire occurred.
— ANI (@ANI) June 24, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/IedJ9cC63GJ&K | Search operations underway in the Poonch sector, after observing suspicious movement along LOC. Indian Army troops cordoned off the area and a brief exchange of fire occurred.
— ANI (@ANI) June 24, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/IedJ9cC63G
अधिकारियों के मुताबिक, कुछ देर चली मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया, जबकि तीनों आतंकवादी पास के घने जंगलों में भागने में कामयाब रहे. अधिकारियों के अनुसार, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बीते रोज उत्तरी कश्मीर में सीमांत जिले कुपवाड़ा के माछिल इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की असफल कोशिश के दौरान चार अज्ञात आतंकवादी मारे गए थे. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एक संयुक्त अभियान में सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को मार गिराया, जो पीओजेके से हमारी तरफ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.
यह गोलीबारी जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराने का दावा करने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद हुई. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के डोबनार मच्छल इलाके (एलओसी) में सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया.
(पीटीआई-भाषा)