नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर हर साल वीरता पुरस्कारों ((Gallantry Award) की घोषणा की जाती है. इस बार भी एलान कर दिया गया है. 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) के अवसर पर वीरता के लिए 189 सहित कुल 939 सेवा पदकों की घोषणा की. वहीं, भारत सरकार ने ITBP को 18 पदक प्रदान किए. वीरता के लिए 3 पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए 3 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 पुलिस पदक घोषित किए गए.
मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक 189 वीरता पुरस्कारों में से 134 कर्मियों को जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए, 47 को वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्रों में उनकी बहादुरी के लिए और उत्तर-पूर्व क्षेत्र में समान आचरण के लिए कर्मियों को सम्मानित किया गया है. जम्मू और कश्मीर पुलिस को सबसे अधिक 115 बहादुरी पदक दिए गए हैं. इसके बाद 30 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), छत्तीसगढ़ पुलिस को 10, ओडिशा पुलिस को नौ, महाराष्ट्र पुलिस को सात पदक दिए गए हैं. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को तीन-तीन और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को दो पुरस्कार दिए गए हैं.
28 कर्मियों को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है जबकि 662 कर्मियों को मेधावी सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
वीरता पुरस्कारों पर डालें एक नजर
वीरता के लिए पुलिस पदक (नक्सल विरोधी अभियान)
श्री अशोक कुमार, एसी (जीडी), 40वीं बटालियन
श्री सुरेश लाल, निरीक्षक (जीडी), 40वीं बटालियन
श्री नीला सिंह, सब इंस्पेक्टर/जीडी (अब इंस्पेक्टर) 40वीं बटालियन
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
श्री रमाकांत शर्मा, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
श्री अजय पाल सिंह, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
श्री गिरीश चंद्र उपाध्याय, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
श्री अनवर इलाही, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
श्री दीपक संदूजा, डीआईजी (इंजीनियरिंग)
श्री नरेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)
श्री देवेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)
श्री विक्रम सिंह चम्बियाल, सूबेदार मेजर
श्री करतार सिंह, इंस्पेक्टर (टेली.)
श्री विजय कुमार, निरीक्षक (जीडी)
श्री रिनचेन दोर्जे, निरीक्षक (जीडी)
श्री बबलू नाथ, सब इंस्पेक्टर (जीडी)
श्री राजबीर सिंह, एएसआई (जीडी)
श्री मोती राम, हेड कांस्टेबल (दर्जी)
श्री नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी)
पढ़ें: Traffic diversion for republic day 2022 parade, जानिए क्या होंगे वैकल्पिक मार्ग
ITBP के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने अधिकारियों और जवानों को देश के प्रति ईमानदार और समर्पित सेवाओं के लिए पदक प्राप्त करने के लिए बधाई दी.
इनपुट-पीटीआई