ETV Bharat / bharat

हरियाणा में 90 फीसद पुलिसकर्मियों काे मिल चुकी है टीके की पहली खुराक : डीजीपी - first dose of Covid19

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक का कहना है कि राज्य के 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

हरियाणा
हरियाणा
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:03 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य के 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 65 प्रतिशत कर्मियों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है.

हरियाणा पुलिस में होमगार्ड (home Guard) और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) समेत करीब 60,000 कर्मी हैं. पुलिसकर्मियों के लिए टीकाकरण (vaccination) मुहिम चार फरवरी से शुरू हुई थी. पुलिसकर्मियों को अग्रिम मोर्चा के कर्मियों में शामिल किया गया है.

यादव ने एक बयान में कहा, 'अब तक 53,924 अधिकारियों और जवानों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और 38,988 से अधिक कर्मियों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.' उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और वे दूसरी खुराक लेने के लिए अनिवार्य अंतराल अवधि के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 65 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें : राज्यों के पास कोविड-19 टीकों की 2.14 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध : केंद्र
यादव ने कहा कि टीके की सुरक्षात्मक कवच संक्रमण को रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसके अलावा सभी दिशानिर्देशों का निश्चित रूप से पालन करना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य के 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 65 प्रतिशत कर्मियों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है.

हरियाणा पुलिस में होमगार्ड (home Guard) और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) समेत करीब 60,000 कर्मी हैं. पुलिसकर्मियों के लिए टीकाकरण (vaccination) मुहिम चार फरवरी से शुरू हुई थी. पुलिसकर्मियों को अग्रिम मोर्चा के कर्मियों में शामिल किया गया है.

यादव ने एक बयान में कहा, 'अब तक 53,924 अधिकारियों और जवानों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और 38,988 से अधिक कर्मियों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.' उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और वे दूसरी खुराक लेने के लिए अनिवार्य अंतराल अवधि के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 65 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें : राज्यों के पास कोविड-19 टीकों की 2.14 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध : केंद्र
यादव ने कहा कि टीके की सुरक्षात्मक कवच संक्रमण को रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसके अलावा सभी दिशानिर्देशों का निश्चित रूप से पालन करना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.