ETV Bharat / bharat

'पंजाब में 401 नमूनों में 81 प्रतिशत में कोविड-19 के ब्रिटिश स्वरूप की पुष्टि' - UK variant

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के 401 नमूने 'जीनोम सीक्वेसिंग' के लिए भेजे गये थे, जिनमें से 81 प्रतिशत में ब्रिटेन में सामने आए इसके स्वरूप की पुष्टि हुई है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:55 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस के 401 नमूने ‘जीनोम सीक्वेसिंग’ के लिए भेजे गये थे, जिनमें से 81 प्रतिशत में ब्रिटेन में सामने आए इसके स्वरूप की पुष्टि हुई है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टीकाकरण का दायरा बढ़ाते हुए 60 साल से कम उम्र के लोगों को भी टीका लगाने का अनुरोध किया है.

सिंह ने लोगों से टीका लगवाने की भी अपील की और इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार को आबादी के बड़े हिस्से के लिए टीकाकरण का दायरा फौरन बढ़ाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, 'प्रक्रिया को तेज करने की जरूरत है.'

उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कोविशील्ड टीका कोविड-19 के ब्रिटेन में सामने आए स्वरूप पर भी समान रूप से कारगर है.

सिंह ने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना आवश्यक है.

पढ़ेंः पंजाब में कई तरह के प्रतिबंध, सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद

गौरतलब है कि बी.1.1.7 वैरिएंट विश्वभर में तेजी से फैलने लगा है. ब्रिटेन में 98 प्रतिशत और स्पेन में 90 प्रतिशत जनता इस नये संक्रमण की चपेट में आ चुकी है.

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस के 401 नमूने ‘जीनोम सीक्वेसिंग’ के लिए भेजे गये थे, जिनमें से 81 प्रतिशत में ब्रिटेन में सामने आए इसके स्वरूप की पुष्टि हुई है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टीकाकरण का दायरा बढ़ाते हुए 60 साल से कम उम्र के लोगों को भी टीका लगाने का अनुरोध किया है.

सिंह ने लोगों से टीका लगवाने की भी अपील की और इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार को आबादी के बड़े हिस्से के लिए टीकाकरण का दायरा फौरन बढ़ाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, 'प्रक्रिया को तेज करने की जरूरत है.'

उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कोविशील्ड टीका कोविड-19 के ब्रिटेन में सामने आए स्वरूप पर भी समान रूप से कारगर है.

सिंह ने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना आवश्यक है.

पढ़ेंः पंजाब में कई तरह के प्रतिबंध, सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद

गौरतलब है कि बी.1.1.7 वैरिएंट विश्वभर में तेजी से फैलने लगा है. ब्रिटेन में 98 प्रतिशत और स्पेन में 90 प्रतिशत जनता इस नये संक्रमण की चपेट में आ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.