रांची: राजधानी के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. पहले दिन अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और विद्याभारती की टीम ने अच्छी शुरुआत की है. आज कुल चार मैच खेले गये. पहला मैच तेलंगाना और विद्याभारती की टीम के बीच हुआ. जिसमें विद्याभारती की टीम ने तेलंगाना को 1-0 से पराजित कर दिया.
दूसरा मैच छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु की बालिका टीम के बीच हुआ. इसमें तमिलनाडु की बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ की टीम को 5-0 के अंतर से मात देकर जीत हासिल की. तीसरा मैच महाराष्ट्र और विद्याभारती के बीच हुआ. इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने विद्याभारती की टीम को 8-0 से रौंद डाला. इसके बाद आज केरल और छत्तीसगढ़ के बीच हुए मुक़ाबले में केरल ने दो गोल कर जीत अपने नाम किया. वहीं एक गोल कर छत्तीसगढ़ रनरअप रहा. आज का अंतिम मैच महाराष्ट्र और आंध्रा प्रदेश के बीच हुआ. इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने आंध्र प्रदेश को 3-0 से पराजित कर दिया.
खास बात है कि अलग-अलग राज्यों से आए स्कूली स्तर के खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखे. मैच खत्म होने पर अलग टीमों की ग्रुप तस्वीरें भी खींची गई. दरअसल, पहली बार झारखंड को फुटबॉल, साइकिलिंग, खो-खो, स्केटिंग, वुशु और कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है. आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. अलग-अलग टीम के खिलाड़ियों ने अपने-अपने स्टेट के बैनर के साथ मार्च पास्ट किया. इसके बाद खेल एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने एसजीएफआई के ध्वज को फहराया और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर आयोजन का शुभारंभ किया. इस मौके पर खिलाड़ियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में खेल निदेशक सुशांत गौरव, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. खास बात है कि इस कार्यक्रम के लिए छपे आमंत्रण कार्ड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि बनाया गया था लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.
ये भी पढ़ें-
17 फरवरी से शुरू होगी राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता, विभिन्न खेलों में स्कूली बच्चे दिखाएंगे दम
67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का कल से आगाज, 21 राज्यों के खिलाड़ी लेंगे भाग