सूरत: गुजरात के सूरत में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें साहिल नाम के शख्स ने एक छह साल की बच्ची पर मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाया और फिर सैंडविच हीटिंग मशीन से उसको बुरी तरह से जलाया. बच्ची को इलाज के लिए न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूरत पुलिस ने आरोपी साहिल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सूरत के सचिन इलाके में रहने वाले एक मजदूर परिवार की 6 साल की बच्ची रोते हुए घर पहुंची. जब उसकी मां ने उससे कारण पूछा तो बच्ची ने आपबीती बताई. बच्ची की मां को पता चला कि उनके घर के पास रहने वाले एक शख्स ने उसे सैंडविच मशीन से जलाया है. जब उसने आरोपी पड़ोसी से इस बारे में पूछा, तो आरोपी ने कहा कि लड़की ने मोबाइल चोरी किया है.
घटना के बाद बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. एसीपी आरएल मावानी ने बताया कि सचिन स्लम बोर्ड में रहने वाले मजदूर परिवार की एक बच्ची ने पड़ोस में रहने वाले साहिल नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उसने सिर्फ इस शक में उसे जलाया कि उसने मोबाइल फोन चोरी किया है. वह पूछताछ के लिए लड़की को अपने घर ले गया था.
उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों के मुताबिक आरोपी साहिल, उसकी पत्नी और उसकी मां ने सैंडविच हीटिंग मशीन से बच्ची को बुरी तरह से जलाया. इस संबंध में लड़की की मां की शिकायत पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है. इस घटना में लड़की की मां ने भी गंभीर आरोप लगाए.