ETV Bharat / bharat

जब कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप, नजारा देख लोगों के उड़े होश

राजस्थान के अजमेर में एक कोबरा का रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने कुछ ऐसा कि आस-पास के लोग हैरान हो गए. कोबरा की वो हरकत कैमरे में कैद भी हुई. आखिर कोबरा ने ऐसा क्या किया जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

कोबरा
कोबरा
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:50 PM IST

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में एक कोबरा का रेस्क्यू किया गया. लेकिन रेस्क्यू के बाद कोबरा ने कुछ ऐसा किया कि लोगों के होश उड़ गए. कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है.

मामला अजमेर के राधा विहार कॉलोनी का है. जहां एक दीवार में छिपे 6.5 फीट के स्पेक्टिकल कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है. सांप गार्डन की दीवार के एक सुराख में घुसा हुआ था. सांप की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में हडकंप मचा हुआ था. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के विजय यादव ने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा. जब कोबरा का रेस्क्यू किया जा रहा था उसी दौरान सांप ने अपना भोजन उगलना शुरू कर दिया.

कोबरा ने उगला सांप

कोबरा ने उगला सांप

दरअसल, कोबरा ने 2 फीट के कॉमन सैंड बोआ सांप का शिकार किया था और उसे निगल लिया था. शिकार के बाद कोबरा दीवार की दरार में सुस्ता रहा था. रेस्क्यू करने वाले विजय यादव ने बताया कि वह एक विषैला कोबरा सांप था. जिसे रेस्क्यू कर पकड़ा गया तो उसने कुछ खाया हुआ था, जो उसने उगलना शुरू कर दिया. कोबरा के मुंह से 2 फीट का कॉमन सैंड बोआ विषहीन सांप निकला. आस-पास मौजूद लोग ये नजारा देखकर दंग रह गए.

संवेदनशील होते हैं सांप

सांप का रेस्क्यू करने वाले विजय यादव बताते हैं कि सांप बहुत संवेदनशील प्राणी होते हैं. ऐसे में जब कभी इन्हें इंसानों की ओर से छू लिया जाता है तो वे निगला हुआ भोजन तुरंत ही उगल देते हैं. ऐसा ही इस कोबरा सांप ने भी किया. सर्परक्षक ने कोबरा को पुनः सुरक्षित आवास में छोड़ दिया. यादव ने बताया कि पहाड़ी और जंगल क्षेत्र के करीब बसी बस्तियों में गर्मी के दिनों में सांप भोजन की तलाश में घुस आते हैं.

विजय यादव ने बताया कि लोगों को सांप से डर लगता है. इसलिए वह सांपों को मार देते हैं. जबकि पर्यावरण को संतुलन करने के लिए सांपों की प्रजातियां का होना बहुत ही आवश्यक है. सांपों की वजह से ही प्लेग जैसी बीमारियों से इंसान सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि लोगों को सांपोम के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही सूचना मिलने पर सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित वन में छोड़ा जा रहा है. ताकि वन में उन्हें भोजन मिल सके और लोग भी भय मुक्त हो सके.

ये भी पढ़ें: शिवालिक की पहाड़ियों में नजर आया दुनिया का सबसे लंबा 'किंग कोबरा', मची खलबली

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में एक कोबरा का रेस्क्यू किया गया. लेकिन रेस्क्यू के बाद कोबरा ने कुछ ऐसा किया कि लोगों के होश उड़ गए. कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है.

मामला अजमेर के राधा विहार कॉलोनी का है. जहां एक दीवार में छिपे 6.5 फीट के स्पेक्टिकल कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है. सांप गार्डन की दीवार के एक सुराख में घुसा हुआ था. सांप की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में हडकंप मचा हुआ था. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के विजय यादव ने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा. जब कोबरा का रेस्क्यू किया जा रहा था उसी दौरान सांप ने अपना भोजन उगलना शुरू कर दिया.

कोबरा ने उगला सांप

कोबरा ने उगला सांप

दरअसल, कोबरा ने 2 फीट के कॉमन सैंड बोआ सांप का शिकार किया था और उसे निगल लिया था. शिकार के बाद कोबरा दीवार की दरार में सुस्ता रहा था. रेस्क्यू करने वाले विजय यादव ने बताया कि वह एक विषैला कोबरा सांप था. जिसे रेस्क्यू कर पकड़ा गया तो उसने कुछ खाया हुआ था, जो उसने उगलना शुरू कर दिया. कोबरा के मुंह से 2 फीट का कॉमन सैंड बोआ विषहीन सांप निकला. आस-पास मौजूद लोग ये नजारा देखकर दंग रह गए.

संवेदनशील होते हैं सांप

सांप का रेस्क्यू करने वाले विजय यादव बताते हैं कि सांप बहुत संवेदनशील प्राणी होते हैं. ऐसे में जब कभी इन्हें इंसानों की ओर से छू लिया जाता है तो वे निगला हुआ भोजन तुरंत ही उगल देते हैं. ऐसा ही इस कोबरा सांप ने भी किया. सर्परक्षक ने कोबरा को पुनः सुरक्षित आवास में छोड़ दिया. यादव ने बताया कि पहाड़ी और जंगल क्षेत्र के करीब बसी बस्तियों में गर्मी के दिनों में सांप भोजन की तलाश में घुस आते हैं.

विजय यादव ने बताया कि लोगों को सांप से डर लगता है. इसलिए वह सांपों को मार देते हैं. जबकि पर्यावरण को संतुलन करने के लिए सांपों की प्रजातियां का होना बहुत ही आवश्यक है. सांपों की वजह से ही प्लेग जैसी बीमारियों से इंसान सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि लोगों को सांपोम के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही सूचना मिलने पर सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित वन में छोड़ा जा रहा है. ताकि वन में उन्हें भोजन मिल सके और लोग भी भय मुक्त हो सके.

ये भी पढ़ें: शिवालिक की पहाड़ियों में नजर आया दुनिया का सबसे लंबा 'किंग कोबरा', मची खलबली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.