ETV Bharat / bharat

राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए 41 कैंडिडेट, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में वोटिंग 10 को - भाजपा

41 उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने के बाद राज्यसभा चुनाव अब दिलचस्प हो गया है. शुक्रवार को 12 राज्यों से 41 कैंडिडेट निर्विरोध चुने गए. अब बाकी बची सीटों के लिए हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में 10 जून को वोट डाले जाएंगे.

Rajya Sabha election result
Rajya Sabha election result
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Jun 4, 2022, 11:46 AM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, इनमें से 14 बीजेपी के है. पी चिदंबरम समेत कांग्रेस के चार कैंडिडेट भी निर्विरोध चुने गए हैं. आंध्रप्रदेश की चार सीटों पर और वाईएसआर कांग्रेस ने कब्जा किया. तमिलनाडु में डीएमके और ओडिशा से बीजेडी के खाते में तीन-तीन सीटें आईं. आम आदमी पार्टी, राजद, तेलंगाना राष्ट्र समिति, अन्नाद्रमुक के दो-दो उम्मीदवार भी निर्विरोध जीत गए. झामुमो, जद (यू), सपा और रालोद के एक-एक नेता और निर्दलीय कपिल सिब्बल शामिल हैं. पंद्रह राज्यों की 57 राज्यसभा सीट भरने के लिए 10 जून को चुनाव होने थे. अब 41 उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद अब 16 सीटों के लिए वोटिंग होगी. 10 जून को हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में वोट डाले जाएंगे.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई थी. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तीन जून थी. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए कैंडिडेट की घोषणा कर दी.

उत्तर प्रदेश की खाली हो रही 11 राज्यसभा सीटों के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के आठ उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया. समाजवादी पार्टी के समर्थन से कपिल सिब्बल राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी भी राज्यसभा पहुंच गए. सपा ने अपनी तीसरी सीट से जावेद अली खान को खड़ा किया था, वह भी निर्विरोध जीत गए. यूपी से राज्यसभा के लिए चुने गए भाजपा उम्मीदवारों में डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, मिथलेश कुमार, डॉक्टर के लक्ष्मण, सुरेंद्र सिंह नागर और संगीता यादव शामिल हैं.

Rajya Sabha election result
पी चिदंबरम इस बार तमिलनाडु से चुने गए हैं. मीसा भारती दूसरी बार बिहार से चुनी गईं. कपिल सिब्बल निर्दलीय मैदान में उतरे और समाजवादी पार्टी की मदद से राज्यसभा पहुंचे.

झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा के एक-एक सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. झारखंड विधानसभा के सचिव और चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी सैयद जावेद हैदर ने झामुमो उम्मीदवार महुआ माजी और भाजपा के आदित्य साहू को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. माजी और साहू पहली बार राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं.

बिहार से सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. बिहार विधानसभा सचिवालय के अनुसार, ऱाष्ट्रीय जनता दल के दो उम्मीदवार मीसा भारती और फैयाज अहमद निर्विरोध चुने गए. बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को भी निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र सौंपा गया. जेडी (यू) के कोटे से खीरू महतो को विजयी घोषित किया गया. जदयू के इस कदम से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तीसरी बार राज्यसभा जाने की उम्मीदें टूट गई. लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी भारती और भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे लगातार दूसरी बार राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं.

तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के दो उम्मीदवार बी. पार्थसारधी रेड्डी और डी. दामोदर राव राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. रेड्डी देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक हेटेरो समूह के प्रमुख हैं वहीं दामोदर राव टी न्यूज टीवी चैनल चलाते हैं . इस जीत के साथ राज्यसभा में टीआरएस के सदस्यों की संख्या सात हो जाएगी.

पंजाब में आप उम्मीदवार बलबीर सिंह सीचेवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी को विजेता घोषित किया गया. पंजाब से अंबिका सोनी (कांग्रेस) और बलविंदर सिंह भुंडर (शिरोमणि अकाली दल) का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है. छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन निर्विरोध निर्वाचित हुए.उत्तराखंड से भाजपा उम्मीदवार कल्पना सैनी भी निर्विरोध चुनी गईं और वह राज्यसभा में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा का जगह लेंगी.

निर्विरोध निर्वाचन के बाद बाकी बची सीटों के लिए बचे तीन राज्यों में वोटिंग होनी तय है. महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटें हैं और कैंडिडेट की कुल संख्या सात है. वहां सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के चार और भाजपा के तीन उम्मीदवार हैं. 18 साल बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा के लिए वोटिंग की नौबत आई है. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व विधायक अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महाडिक को मैदान में उतारा है. वहीं शिवसेना ने संजय राऊत और संजय पवार को टिकट दिया है. कांग्रेस की तरफ से इमरान प्रतापगढ़ी उम्मीदवार हैं जबि एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल को फिर एक बार मौका दिया है.

इस बीच, राजस्थान की चार और हरियाणा की दो सीट के लिए भी वोटिंग होंगी. कांग्रेस राजस्थान में तीन सीटों के लिए कैंडिडेट उतारे हैं जबकि भाजपा एक सीट से ही चुनाव लड़ रही है, चौथी सीट के लिए भाजपा ने निर्दलीय और मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्र का समर्थन किया है. हरियाणा में कांग्रेस ने एक सीट पर अजय माकन को और भाजपा ने खुद का एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जबकि दूसरी सीट के लिए भाजपा एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार और मीडिया कारोबारी कार्तिकेय शर्मा का समर्थन कर रही है.

पढ़ें : हरियाणा के कांग्रेस विधायकों ने रायपुर में डाला डेरा, तो छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्यों आया उबाल ?

(एएनआई इनपुट)

नई दिल्ली : राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, इनमें से 14 बीजेपी के है. पी चिदंबरम समेत कांग्रेस के चार कैंडिडेट भी निर्विरोध चुने गए हैं. आंध्रप्रदेश की चार सीटों पर और वाईएसआर कांग्रेस ने कब्जा किया. तमिलनाडु में डीएमके और ओडिशा से बीजेडी के खाते में तीन-तीन सीटें आईं. आम आदमी पार्टी, राजद, तेलंगाना राष्ट्र समिति, अन्नाद्रमुक के दो-दो उम्मीदवार भी निर्विरोध जीत गए. झामुमो, जद (यू), सपा और रालोद के एक-एक नेता और निर्दलीय कपिल सिब्बल शामिल हैं. पंद्रह राज्यों की 57 राज्यसभा सीट भरने के लिए 10 जून को चुनाव होने थे. अब 41 उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद अब 16 सीटों के लिए वोटिंग होगी. 10 जून को हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में वोट डाले जाएंगे.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई थी. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तीन जून थी. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए कैंडिडेट की घोषणा कर दी.

उत्तर प्रदेश की खाली हो रही 11 राज्यसभा सीटों के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के आठ उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया. समाजवादी पार्टी के समर्थन से कपिल सिब्बल राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी भी राज्यसभा पहुंच गए. सपा ने अपनी तीसरी सीट से जावेद अली खान को खड़ा किया था, वह भी निर्विरोध जीत गए. यूपी से राज्यसभा के लिए चुने गए भाजपा उम्मीदवारों में डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, मिथलेश कुमार, डॉक्टर के लक्ष्मण, सुरेंद्र सिंह नागर और संगीता यादव शामिल हैं.

Rajya Sabha election result
पी चिदंबरम इस बार तमिलनाडु से चुने गए हैं. मीसा भारती दूसरी बार बिहार से चुनी गईं. कपिल सिब्बल निर्दलीय मैदान में उतरे और समाजवादी पार्टी की मदद से राज्यसभा पहुंचे.

झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा के एक-एक सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. झारखंड विधानसभा के सचिव और चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी सैयद जावेद हैदर ने झामुमो उम्मीदवार महुआ माजी और भाजपा के आदित्य साहू को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. माजी और साहू पहली बार राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं.

बिहार से सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. बिहार विधानसभा सचिवालय के अनुसार, ऱाष्ट्रीय जनता दल के दो उम्मीदवार मीसा भारती और फैयाज अहमद निर्विरोध चुने गए. बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को भी निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र सौंपा गया. जेडी (यू) के कोटे से खीरू महतो को विजयी घोषित किया गया. जदयू के इस कदम से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तीसरी बार राज्यसभा जाने की उम्मीदें टूट गई. लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी भारती और भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे लगातार दूसरी बार राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं.

तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के दो उम्मीदवार बी. पार्थसारधी रेड्डी और डी. दामोदर राव राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. रेड्डी देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक हेटेरो समूह के प्रमुख हैं वहीं दामोदर राव टी न्यूज टीवी चैनल चलाते हैं . इस जीत के साथ राज्यसभा में टीआरएस के सदस्यों की संख्या सात हो जाएगी.

पंजाब में आप उम्मीदवार बलबीर सिंह सीचेवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी को विजेता घोषित किया गया. पंजाब से अंबिका सोनी (कांग्रेस) और बलविंदर सिंह भुंडर (शिरोमणि अकाली दल) का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है. छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन निर्विरोध निर्वाचित हुए.उत्तराखंड से भाजपा उम्मीदवार कल्पना सैनी भी निर्विरोध चुनी गईं और वह राज्यसभा में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा का जगह लेंगी.

निर्विरोध निर्वाचन के बाद बाकी बची सीटों के लिए बचे तीन राज्यों में वोटिंग होनी तय है. महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटें हैं और कैंडिडेट की कुल संख्या सात है. वहां सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के चार और भाजपा के तीन उम्मीदवार हैं. 18 साल बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा के लिए वोटिंग की नौबत आई है. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व विधायक अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महाडिक को मैदान में उतारा है. वहीं शिवसेना ने संजय राऊत और संजय पवार को टिकट दिया है. कांग्रेस की तरफ से इमरान प्रतापगढ़ी उम्मीदवार हैं जबि एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल को फिर एक बार मौका दिया है.

इस बीच, राजस्थान की चार और हरियाणा की दो सीट के लिए भी वोटिंग होंगी. कांग्रेस राजस्थान में तीन सीटों के लिए कैंडिडेट उतारे हैं जबकि भाजपा एक सीट से ही चुनाव लड़ रही है, चौथी सीट के लिए भाजपा ने निर्दलीय और मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्र का समर्थन किया है. हरियाणा में कांग्रेस ने एक सीट पर अजय माकन को और भाजपा ने खुद का एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जबकि दूसरी सीट के लिए भाजपा एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार और मीडिया कारोबारी कार्तिकेय शर्मा का समर्थन कर रही है.

पढ़ें : हरियाणा के कांग्रेस विधायकों ने रायपुर में डाला डेरा, तो छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्यों आया उबाल ?

(एएनआई इनपुट)

Last Updated : Jun 4, 2022, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.