नयागढ़ (ओडिशा) : ओडिशा के नयागढ़ जिले के इटामती में बड़ा पांडुसरा पुल से शुक्रवार को वाहन के फिसल जाने से एक तेल टैंकर में विस्फोट हो गई. इस दुर्घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान नयागढ़ के गांव सनपंडुसरा निवासी बारी, समीर, रघु और दीपक के रूप में हुई है. जब यह हादसा हुआ को तेल टैंकर पारादीप से नयागढ़ जा रहा था. जानकारी के मुताबिक वाहन में पांच लोग सवार थे. दोपहर करीब दो बजे बड़ापांडुसरा पुल पर अचानक उसमें आग लग गई.
पढ़ें: ओडिशा: बिरसाल हवाई पट्टी पर ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट घायल
नतीजतन, उसमें सवार दो की मौत वाहन के अंदर ही हो गई. जबकि दो अन्य की मौत नजदीकी अस्पताल ले जाते समय हो गया. स्थानीय दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.