अलीगढ़ः जिले में तंत्र-मंत्र के चलते एक 3 वर्ष के बच्चे की बलि देकर हत्या (Boy murder in Aligarh) करने का मामला सामने आया है. बच्चे के पिता ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना गांधी पार्क पर तहरीर दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार देर शाम बच्चे के दफन शव को कब्र से निकलाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के डोरी नगर इलाके के रहने वाले हीरालाल का आरोप है कि उसका 3 वर्षीय पुत्र रीतेश बीते कुछ समय से मडराक थाना इलाके के मुकंदपुर गांव में अपनी बुआ के यहां रह रहा था. पिछले शुक्रवार को सूचना मिली कि उनका बेटा रितेश छत से नीचे गिर गया है. इस सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा की रितेश मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. हीरालाल का कहना है कि उसके बेटे की मृत्यु छत से गिरकर नहीं हुई, बल्कि उसके बहनोई राजो ने किसी तांत्रिक के साथ मिलकर उसके बेटे की बलि दी है. उसकी बहन की चार बेटियां हैं. इसकी वजह से उसके बहनोई राजो ने अपना बेटे की चाहत में तांत्रिक के साथ मिलकर उसके बेटे की बलि दी है.
हीरालाल ने कहा, 'मेरा बच्चा मेरे बहन के यहां पर था. मुझे शक नहीं, पूरा विश्वास है कि बच्चे की बलि दी गई है. तंत्र-मंत्र के चक्कर में मेरा बच्चा मारा गया है. पुलिस प्रशासन से मेरा निवेदन है कि दोषी को सजा मिले. बच्चे की मौत होने की वजह यही है कि मेरी बहन की 4 बेटियां हैं. इसी वजह से बेटे के चाहत में मेरे 3 साल के बेटे की बलि दी गई है. बहन को तो यह पता ही नहीं बच्चे के साथ हुआ क्या है. इसमें मेरी बहनोई का हाथ पक्का है. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान थे.
बच्चे के बाबा प्रेमपाल ने बताया के बीते गुरुवार की रात्रि अमावस्या के दिन 18 तारीख को रात में इन्होंने साढ़े बारह बजे फोन किया, तो हम लोगो करीब एक बजे वहां पहुंच गए. जब बच्चे को पहुंच कर देखा, तो वह खत्म हो चुका था. प्रेमपाल का आरोप है कि उसके दामाद राजो के दो लड़के पहले खत्म हो गए थे. अब उसकी चार लड़की हैं. उसने तांत्रिक ने बताया होगा कि किसी बच्चे की बलि दे दो, तो लड़का हो जाएगा. इसी कारण बच्चे की बलि दी गई है.
वहीं, मडराक सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि 19 मई 2023 को एक 3 वर्षीय लड़का अपनी बुआ के घर आया हुआ था. रात में छत पर सोने के दौरान वह छत से नीचे गिर गया और घायल हो गया. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजनों ने उसे दफना दिया. अगले दिन परिजनों को बच्चे की हत्या का शक हुआ. इसके बाद पुलिस को 20 मई 2023 को एक तहरीर प्राप्त हुई. पुलिस मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शेष वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में 7 वर्षीय बच्चे और बरेली में किशोर की डूबकर मौत