आगरा : जिले के थाना कागारौल क्षेत्र में मंगलवार देर शाम हुई तेज बारिश के बाद निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई. हादसे में मलबे के नीचे पूरा परिवार दब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर मलबे के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई और परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए.
कमरे की छत गिरने से हुआ हादसा
मंगलवार रात करीब 8 बजे कागारौल कस्बे के वाल्मिकी बस्ती में यह हादसा हुआ. हाकिम सिंह वाल्मिकी का परिवार निर्माणाधीन कमरे में बैठा था. अचानक छत भरभराकर नीचे गिर गई. छत गिरने से मलबे में हाकिम सिंह के परिवार के 9 सदस्य दब गए.
पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू
कमरे की छत गिरने से उसके नीचे लोगों के दब जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष कागारौल नीरज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मलबे के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें-ट्विटर समेत सात पर एफआईआर, कंपनी ने नियुक्त किया आईसीईओ
तीन मासूम बच्चों की मौत
घटना में छत के मलबे के नीचे दबने से पांच वर्षीय मयंक पुत्र राजेश, तीन वर्ष की प्राची पुत्री राजेश और आठ साल की रोशनी पुत्री अनिल की मौत हो गई. वहीं आठ वर्षीय खुशी पुत्री राजेश, पच्चीस वर्षीय राखी पत्नी अनिल, अठारह वर्षीय जीतू पुत्र हाकिम और तीस वर्षीय डॉली पुत्री हाकिम गंभीर रूप से घायल हो गए. पांच वर्षीय दिव्यांशी पुत्री अनिल और आठ वर्षीय खुशी पुत्री राजेश को मामूली चोटें आई हैं.