नई दिल्ली: त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अक्टूबर माह में अब तक कुल 2,614 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए 36.5 से 37 लाख अतिरिक्त बर्थ मुहैया कराई गईं हैं. इसके अलावा कंट्रोल रूम में विशेष ड्यूटी अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. इस बात की जानकारी रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (Railway Board Executive Director) (आई एंड पी), अमिताभ शर्मा ने दी है.
पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने की ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से बात
उन्होंने आगे कहा कि स्टेशनों पर प्रतीक्षालय का अस्थायी विस्तार किया गया है. हमने यात्रियों के लिए भोजन और पानी की भी व्यवस्था की है. जगह-जगह प्राथमिक उपचार के बूथ खोले गए और अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं. वहीं आरपीएफ और कमर्शियल स्टाफ सुरक्षा के मद्देनजर बेहद सतर्क है.