कैथल : हरियाणा के कैथल जिले में डॉक्टरों ने 80 साल के बुजुर्ग के पेट से 2,215 पथरियां निकालीं. यह किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है. इन पथरियों को देखकर डॉक्टर के भी होश उड़ गए.
दरअसल, तितरम गांव के रहने वाले श्रीचंद कैथल के जयपुर अस्पताल में हार्निया की शिकायत लेकर आया था. डॉक्टरों की जांच में पथरी होना पाया गया. जिसके बाद अस्पताल में श्रीचंद का ऑपरेशन किया गया.
ऑपरेशन के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने छोटी और बड़ी कुल 2215 पथरियां निकालीं, जिनको गिनने में अस्पताल की टीम को लगभग डेढ़ घंटे का समय लग गया. ऑपरेशन के बाद डॉ. पवार ने बताया कि यह विश्व का तीसरा मामला है, जब 2000 से ज्यादा पथरियां एक व्यक्ति के शरीर से ऑपेरशन करके निकाली गई हैं.
![ऑपरेशन कर 2215 पथरियां निकाली गईं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-01-kai-kaithal-pathrinikali2500-hr10021_24122020130335_2412f_1608795215_227.jpg)
पढ़ें- नहीं कर पाया दुष्कर्म तो युवती के साथ कर दी दरिंदगी की हदें पार
पहला मामला पश्चिम बंगाल से आया था, जहां पर 11,000 से ज्यादा पथरियां निकली गई थीं. दूसरा मामला कोटा से आया था, जहां पर 5,000 से ज्यादा पथरियां निकाली गई थीं. अब कैथल में तीसरा मामला है, जब एक मरीज का ऑपेरशन कर 2,000 से ज्यादा पथरियां निकाली गई हैं.