ETV Bharat / bharat

उड़ान योजना के तहत तीन दिन में 22 मार्गों पर परिचालन शुरू - हवाई संपर्क

पिछले तीन दिनों में उड़ान योजना के तहत 22 नए मार्गों का संचालन किया गया है, जिसमें से छह नए मार्गों का परिचालन पूर्वोत्तर भारत में किया गया है. इस सिलसिले में नागरिक विमानन मंत्रालय ने कुछ दिन पहले क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए उड़ान योजना के तहत करीब 392 मार्गों से संबंधित बोलियां आमंत्रित की थीं.

उड़ान योजना
उड़ान योजना
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:42 PM IST

नई दिल्ली : असंबद्ध क्षेत्रों को जोड़ने के लिए निरंतर चल रहे प्रयास के चलते पिछले तीन दिनों में उड़ान योजना के तहत 22 नए मार्गों का संचालन किया गया है, जिसमें से छह नए मार्गों का परिचालन पूर्वोत्तर भारत में किया गया है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले नागरिक विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए उड़ान योजना के तहत करीब 392 मार्गों से संबंधित बोलियां आमंत्रित की थीं. मंत्रालय ने कहा था कि छोटे शहरों और हवाई पट्टियों को जोड़ने के लिए विमान कंपनियों को परिचालन में कुछ सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

शिलांग से अगरतला व सिलचर के लिए परिचालन शुरू

उड़ान योजना के तहत शिलांग (मेघालय) से अगरतला (त्रिपुरा) तक की पहली सीधी उड़ान को आज शुरू किया गया. इससे पहले कल शिलांग (मेघालय) – सिलचर (असम) मार्ग पर उड़ानों का परिचालन सफलतापूर्वक शुरू किया गया. इस अवसर पर नागर विमानन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्‍ठ अधिकारी और अन्‍य महत्‍वपूर्ण लोग मौजूद थे.

पढ़ें - महबूबा मुफ्ती के बाद उनकी मां का भी पासपोर्ट आवेदन इस वजह से हुआ अस्वीकार

हवाई सेवाओं का नेटवर्क मजबूत होगा

इन मार्गों पर परिचालन शुरू होने के साथ ही देश के सभी इलाकों में हवाई सेवाओं का नेटवर्क मजबूत करने के लक्ष्‍य को हासिल करने के साथ ही हवाई यात्रा उपलब्‍ध कराने तथा क्षेत्रीय मार्गों पर आर्थिक दृष्टि से व्‍यवहारिक और लाभदायक हवाई यात्रा मुहैया कराना संभव होगा. अब तक उड़ान योजना के तहत भारत भर में ऐसे 57 हवाई अड्डों जहां विमान परिचालन बहुत कम या बेहद कम था (इनमें पांच हेलीपोर्ट और दो जल एयरोड्रोम शामिल हैं), वहां 347 मार्गों पर उड़ानों का परिचालन शुरू किया गया है.

18 नए मार्गों पर परिचालन शुरू किया

28 मार्च, 2021 को उड़ान योजना के तहत 18 नए मार्गों पर परिचालन शुरू किया गया था. इनमें गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से लखनऊ (उत्तर प्रदेश), जो कि एक राज्‍य समर्थित उड़ान मार्ग है. इसके अलावा कर्नूल (आंध्र प्रदेश) से बेंगलुरु (कर्नाटक), विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) और चेन्‍नई (तमिलनाडु), आगरा (उत्तर प्रदेश) से बेंगलुरु (कर्नाटक) तथा भोपाल, (मध्‍यप्रदेश), प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से भुवनेश्‍वर (ओडिशा) और भोपाल (मध्‍य प्रदेश) शामिल हैं. इन मार्गों के अलावा डिब्रूगढ़ (असम) से दीमापुर (नगालैंड) के बीच भी हवाई सम्‍पर्क कायम किया गया.

निविदा प्रक्रिया के तहत परिचालन की जिम्मेदारी सौंपी

वहीं, उड़ान-4 निविदा प्रक्रिया के तहत पिछले साल इंडिगो एयरलाइन्‍स को शिलांग - अगरतला, शिलांग –सिलचर, कर्नूल – बेंगलुरु, विशाखापट्टनम और चेन्‍नई मार्गों पर परिचालन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई.

पढ़ें - भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी मारक क्षमता, जल्द मिलेंगे और 10 राफेल विमान

इसके अलावा उड़ान-3 के तहत आगरा से बेंगलुरु और आगरा से भोपाल मार्ग, उड़ान-2 के तहत प्रयागराज से भुवनेश्‍वर और प्रयागराज से भोपाल मार्ग और उड़ान-3 निविदा प्रक्रिया के तहत डिब्रूगढ़ से दीमापुर का मार्ग परिचालन के लिए सौंपा गया. एलायन्‍स एयर को उड़ान-3 निविदा प्रक्रिया के तहत लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर परिचालन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

नई दिल्ली : असंबद्ध क्षेत्रों को जोड़ने के लिए निरंतर चल रहे प्रयास के चलते पिछले तीन दिनों में उड़ान योजना के तहत 22 नए मार्गों का संचालन किया गया है, जिसमें से छह नए मार्गों का परिचालन पूर्वोत्तर भारत में किया गया है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले नागरिक विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए उड़ान योजना के तहत करीब 392 मार्गों से संबंधित बोलियां आमंत्रित की थीं. मंत्रालय ने कहा था कि छोटे शहरों और हवाई पट्टियों को जोड़ने के लिए विमान कंपनियों को परिचालन में कुछ सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

शिलांग से अगरतला व सिलचर के लिए परिचालन शुरू

उड़ान योजना के तहत शिलांग (मेघालय) से अगरतला (त्रिपुरा) तक की पहली सीधी उड़ान को आज शुरू किया गया. इससे पहले कल शिलांग (मेघालय) – सिलचर (असम) मार्ग पर उड़ानों का परिचालन सफलतापूर्वक शुरू किया गया. इस अवसर पर नागर विमानन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्‍ठ अधिकारी और अन्‍य महत्‍वपूर्ण लोग मौजूद थे.

पढ़ें - महबूबा मुफ्ती के बाद उनकी मां का भी पासपोर्ट आवेदन इस वजह से हुआ अस्वीकार

हवाई सेवाओं का नेटवर्क मजबूत होगा

इन मार्गों पर परिचालन शुरू होने के साथ ही देश के सभी इलाकों में हवाई सेवाओं का नेटवर्क मजबूत करने के लक्ष्‍य को हासिल करने के साथ ही हवाई यात्रा उपलब्‍ध कराने तथा क्षेत्रीय मार्गों पर आर्थिक दृष्टि से व्‍यवहारिक और लाभदायक हवाई यात्रा मुहैया कराना संभव होगा. अब तक उड़ान योजना के तहत भारत भर में ऐसे 57 हवाई अड्डों जहां विमान परिचालन बहुत कम या बेहद कम था (इनमें पांच हेलीपोर्ट और दो जल एयरोड्रोम शामिल हैं), वहां 347 मार्गों पर उड़ानों का परिचालन शुरू किया गया है.

18 नए मार्गों पर परिचालन शुरू किया

28 मार्च, 2021 को उड़ान योजना के तहत 18 नए मार्गों पर परिचालन शुरू किया गया था. इनमें गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से लखनऊ (उत्तर प्रदेश), जो कि एक राज्‍य समर्थित उड़ान मार्ग है. इसके अलावा कर्नूल (आंध्र प्रदेश) से बेंगलुरु (कर्नाटक), विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) और चेन्‍नई (तमिलनाडु), आगरा (उत्तर प्रदेश) से बेंगलुरु (कर्नाटक) तथा भोपाल, (मध्‍यप्रदेश), प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से भुवनेश्‍वर (ओडिशा) और भोपाल (मध्‍य प्रदेश) शामिल हैं. इन मार्गों के अलावा डिब्रूगढ़ (असम) से दीमापुर (नगालैंड) के बीच भी हवाई सम्‍पर्क कायम किया गया.

निविदा प्रक्रिया के तहत परिचालन की जिम्मेदारी सौंपी

वहीं, उड़ान-4 निविदा प्रक्रिया के तहत पिछले साल इंडिगो एयरलाइन्‍स को शिलांग - अगरतला, शिलांग –सिलचर, कर्नूल – बेंगलुरु, विशाखापट्टनम और चेन्‍नई मार्गों पर परिचालन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई.

पढ़ें - भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी मारक क्षमता, जल्द मिलेंगे और 10 राफेल विमान

इसके अलावा उड़ान-3 के तहत आगरा से बेंगलुरु और आगरा से भोपाल मार्ग, उड़ान-2 के तहत प्रयागराज से भुवनेश्‍वर और प्रयागराज से भोपाल मार्ग और उड़ान-3 निविदा प्रक्रिया के तहत डिब्रूगढ़ से दीमापुर का मार्ग परिचालन के लिए सौंपा गया. एलायन्‍स एयर को उड़ान-3 निविदा प्रक्रिया के तहत लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर परिचालन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.