ETV Bharat / bharat

त्रिची एयरपोर्ट पर 21 लाख का गोल्ड बरामद

तमिलनाडु में त्रिची प्रीवेंटिव कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, टीम ने त्रिची एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से 21 लाख का सोना बरामद किया है. यह सोना इंडक्शन स्टोव और इन्सेक्ट किलर मशीन में छिपाकर लाया गया था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

21 लाख का गोल्ड बरामद
21 लाख का गोल्ड बरामद
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 6:09 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में त्रिची प्रीवेंटिव कस्टम (Trichy Preventive Custom) की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (Air Intelligence Unit) ने त्रिची एयरपोर्ट पर 435 ग्राम गोल्ड बरामद किया है, जिसे तस्करी कर शारजाह से त्रिची एयरपोर्ट तक लाया गया था. कस्टम ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, त्रिची एयर इंटेलिजेंस की टीम ने शारजाह (Sharjah) से गोल्ड की तस्करी कर त्रिची तक पहुंचे एक संदिग्ध यात्री को जांच के लिए रोका. तलाशी में उसके पास से 435 ग्राम गोल्ड बरामद (435 Grams of Gold Recovered) किया गया, जिसे आरोपी इंडक्शन स्टोव (Induction stove) और इन्सेक्ट किलर मशीन (Insect killer Machine) में छिपा कर लाया था.

पढ़ें : कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट, तीन गिरफ्तार

बरामद गोल्ड की कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम ने कार्रवाई करते हुए गोल्ड को जब्त कर आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यात्री के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

चेन्नई : तमिलनाडु में त्रिची प्रीवेंटिव कस्टम (Trichy Preventive Custom) की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (Air Intelligence Unit) ने त्रिची एयरपोर्ट पर 435 ग्राम गोल्ड बरामद किया है, जिसे तस्करी कर शारजाह से त्रिची एयरपोर्ट तक लाया गया था. कस्टम ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, त्रिची एयर इंटेलिजेंस की टीम ने शारजाह (Sharjah) से गोल्ड की तस्करी कर त्रिची तक पहुंचे एक संदिग्ध यात्री को जांच के लिए रोका. तलाशी में उसके पास से 435 ग्राम गोल्ड बरामद (435 Grams of Gold Recovered) किया गया, जिसे आरोपी इंडक्शन स्टोव (Induction stove) और इन्सेक्ट किलर मशीन (Insect killer Machine) में छिपा कर लाया था.

पढ़ें : कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट, तीन गिरफ्तार

बरामद गोल्ड की कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम ने कार्रवाई करते हुए गोल्ड को जब्त कर आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यात्री के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.