बेंगलुरु : कर्नाटक सीएम के इस्तीफे की अफवाहें इतनी घनी हैं कि सवाल उठता है कि क्या सीएम बीएसवाई इस्तीफा देने जा रहे हैं? या वे राज्यपाल से बातचीत कर कुछ नया करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को आज दोपहर दो बजे का समय दिया है.
26 जुलाई को सीएम कार्यालय ने राज्यपाल के से मिलने का समय मांगा था. राज्यपाल सोमवार को समय देने के लिए सहमत हुए क्योंकि राज्यपाल नई दिल्ली के दौरे पर थे. येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार ने 2 साल पूरे कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : बारिश व बाढ़ से 149 की मौत, 100 से अधिक लापता, करोड़ों की संपत्ति बर्बाद
सीएम आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विधान सौध के बैंक्वेट हॉल में सरकार के दो साल के उपलब्धि सम्मेलन में बोलेंगे. एक सवाल है कि क्या वह उसी भाषण में विदाई भाषण देने जा रहे हैं.