ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो मददगार गिरफ्तार - terror associates held in Pulwama

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो मददगार गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. उसके पास से गोला-बारूद तथा अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है. पुलिस का दावा है कि ये आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडरों के संपर्क में थे.

terror associates held
दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 8:12 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को पुलवामा जिले में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से गोला-बारूद तथा अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी पहचान मुजम्मिल अय्यूब भट और सुहैल मंजूर मोहंद के रूप में हुई है. दोनों शाहाबाद खरपोरा बाला लाल गाम, अवंतीपोरा के निवासी हैं.

प्रवक्ता ने कहा, 'दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल-मुजाहिदीन के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.' प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास से गोला बारूद और अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है, जिसमें एके-47 के 383 कारतूस शामिल हैं.

पढ़ें- सेना ने पुंछ में LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादी को मार गिराया

उन्होंने कहा, 'गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी हिजबुल-मुजाहिदीन के कमांडरों के संपर्क में थे और आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए आश्रय व अन्य रसद सहायता प्रदान करने के अलावा हथियार तथा गोला-बारूद लाने ले जाने में शामिल थे.' प्रवक्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को पुलवामा जिले में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से गोला-बारूद तथा अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी पहचान मुजम्मिल अय्यूब भट और सुहैल मंजूर मोहंद के रूप में हुई है. दोनों शाहाबाद खरपोरा बाला लाल गाम, अवंतीपोरा के निवासी हैं.

प्रवक्ता ने कहा, 'दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल-मुजाहिदीन के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.' प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास से गोला बारूद और अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है, जिसमें एके-47 के 383 कारतूस शामिल हैं.

पढ़ें- सेना ने पुंछ में LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादी को मार गिराया

उन्होंने कहा, 'गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी हिजबुल-मुजाहिदीन के कमांडरों के संपर्क में थे और आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए आश्रय व अन्य रसद सहायता प्रदान करने के अलावा हथियार तथा गोला-बारूद लाने ले जाने में शामिल थे.' प्रवक्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 27, 2021, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.