कीव: यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको (Ukraines Health Minister Viktor Lyashko) ने कहा है कि रूस के हमले में 198 लोग मारे गए हैं और 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ल्याशको ने शनिवार को बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे भी हैं. उनके बयान से यह स्पष्ट नहीं हुआ कि हताहतों में कितने सैनिक और आम नागरिक हैं.
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया का विमान 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से रवाना, रात तक पहुंचेगा मुंबई
ल्याशको ने कहा कि बृहस्पतिवार को बड़े पैमाने पर हवाई और मिसाइल हमलों तथा उत्तर, पूर्व और दक्षिण से यूक्रेन में सैनिकों के अभियान के साथ शुरू हुए रूसी आक्रमण में 33 बच्चों सहित 1115 लोग घायल हो गए. रूस के सैनिकों ने शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर धावा बोल दिया और शहर में कई जगह विस्फोटों की आवाज सुनाई दीं. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelensky) ने देश छोड़ने से इनकार कर दिया है और अपने देशवासियों से मजबूती के साथ डटे रहने की अपील की है. जेलेंस्की ने कहा कि लड़ाई अभी जारी है और यह यूक्रेन का भविष्य निर्धारित करेगी.
(पीटीआई-भाषा)