ETV Bharat / bharat

Madurai Train Accident : लखीमपुर से 16 यात्रियों की हुई थी बुकिंग, ट्रैवल एजेंसी वाले बोले-भगवान सब ठीक हों - तमिलनाडु ट्रेन हादसा

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे जंक्शन पर खड़ी पुनल्लूर मदुरई एक्सप्रेस के एक कोच में भीषण आग लग गई. इस हादसे से नौ लोगों की मौत होने की सूचना है. कोच में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर और सीतापुर को लोग थे. जो तीर्थ यात्रा पर निकले थे.

c
c
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 2:42 PM IST

लखीमपुर खीरी : तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास रेल कोच में आग लगने से हुए हादसे में नौ लोगों के मरने की पुष्टि रेलवे ने कर दी है. मरने वालों में दो लोग सीतापुर के हैं. वहीं 22 लोग आग से झुलस गए हैं. हादसे में शामिल 16 लोगों की बुकिंग लखीमपुर खीरी से हुई थी.

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर यात्री कोच में आग लगने की खबर मिलते ही बुकिंग करने वाले बोले, हे भगवान सब ठीक ठाक हों..बहरहाल अभी तक रेल प्रशासन या स्थानीय प्रशासन ने लखीमपुर निवासी किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की है. लखीमपुर के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताया कि हम रेलवे और स्थानीय अथारिटी के सम्पर्क में हैं. अभी तक लखीमपुर के किसी घायल या हादसे में हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में अस्पताल रोड पर स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस पर भी भसीन टूर्स एंड ट्रैवेल्स के मालिक बुकिंग करवाते थे. प्रिंटिंग प्रेस के मालिक पुलकित महेंद्रा ने बताया कि हमारे यहां से 16 लोगों की बुकिंग हुई थी. बुकिंग कराने वालों में कुछ लोग मोहम्मदी और अलग अलग जगहों के थे. बुकिंग कराने वाले यात्रियों में ज्यादातर शहर के थे. बहरहाल यात्रियों की लिस्ट नहीं है. भसीन टूर एंड ट्रैवल एजेंसी वाले सूची भी ले गए थे. पुलकित ने बताया कि 20 हजार 700 रुपये में रामेश्वरम का टूर बुक होता था. भसीन ट्रैवल वालों ने यहां भी सेंटर बना रखा था. हे ईश्वर बस सब ठीक हों.


यह भी पढ़ें : Madurai Train Accident : संघ के स्वयंसेवक ने चार लोगों की बचाई जान पर पत्नी और बहनोई को नहीं बचा सके

लखीमपुर खीरी : तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास रेल कोच में आग लगने से हुए हादसे में नौ लोगों के मरने की पुष्टि रेलवे ने कर दी है. मरने वालों में दो लोग सीतापुर के हैं. वहीं 22 लोग आग से झुलस गए हैं. हादसे में शामिल 16 लोगों की बुकिंग लखीमपुर खीरी से हुई थी.

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर यात्री कोच में आग लगने की खबर मिलते ही बुकिंग करने वाले बोले, हे भगवान सब ठीक ठाक हों..बहरहाल अभी तक रेल प्रशासन या स्थानीय प्रशासन ने लखीमपुर निवासी किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की है. लखीमपुर के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताया कि हम रेलवे और स्थानीय अथारिटी के सम्पर्क में हैं. अभी तक लखीमपुर के किसी घायल या हादसे में हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में अस्पताल रोड पर स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस पर भी भसीन टूर्स एंड ट्रैवेल्स के मालिक बुकिंग करवाते थे. प्रिंटिंग प्रेस के मालिक पुलकित महेंद्रा ने बताया कि हमारे यहां से 16 लोगों की बुकिंग हुई थी. बुकिंग कराने वालों में कुछ लोग मोहम्मदी और अलग अलग जगहों के थे. बुकिंग कराने वाले यात्रियों में ज्यादातर शहर के थे. बहरहाल यात्रियों की लिस्ट नहीं है. भसीन टूर एंड ट्रैवल एजेंसी वाले सूची भी ले गए थे. पुलकित ने बताया कि 20 हजार 700 रुपये में रामेश्वरम का टूर बुक होता था. भसीन ट्रैवल वालों ने यहां भी सेंटर बना रखा था. हे ईश्वर बस सब ठीक हों.


यह भी पढ़ें : Madurai Train Accident : संघ के स्वयंसेवक ने चार लोगों की बचाई जान पर पत्नी और बहनोई को नहीं बचा सके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.