ETV Bharat / bharat

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा धैर्यराज, 42 दिन में जमा हुए 16 करोड़ - धैर्यराज सिंह एक दुर्लभ बीमारी

गुजरात के महिसागर में तीन माह का धैर्यराज सिंह एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है. इलाज के लिए 42 दिन में 16 करोड़ रुपये एकत्र किया गया है. अब मुंबई में मासूम का इलाज होगा.

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे धैर्यराज
दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे धैर्यराज
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:37 PM IST

सूरत : दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे गुजरात के महिसागर निवासी धैर्यराज सिंह के इलाज के लिए 42 दिन में 16 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. तीन माह का धैर्यराज स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी फैक्ट शीट (एसएमए-1) नामक बीमारी से जूझ रहा है.

बता दें, डॉक्टरों ने धैर्यराज के इलाज के लिए एक वर्ष में 16 करोड़ रुपये का इंतजाम करने को कहा था, ताकि इस धन से अमरीका से आने वाला इंजेक्शन मंगवाया जा सके. दो लाख से अधिक दानदाताओं ने 42 दिन में ही 16 करोड़ रुपये का चंदा दिया. पैसों का इंतजाम होने के बाद धैर्यराज का अब मुंबई में इलाज होगा.

पढ़ें : दुर्लभ बीमारी से जूझ रही बच्ची, पीएम ने दवाइयों के आयात शुल्क में दिलाई छूट

पिता राजदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि बेटे धैर्यराज के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत थी. इसके लिए शहर-शहर घूम कर मदद मांगी. लोगों ने सहयोग किया जिससे यह संभव हो सका.

आयात शुल्क ने बढ़ाई थी चिंता
अमेरिका से आने वाले इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये है, इसलिए इस पर कस्‍टम शुल्‍क, जीएसटी, ट्रांसफर शुल्क, डॉलर एक्सचेंज आदि के खर्च भी थे. कर लगभग 6 करोड़ रुपये है. इसीलिए घर वालों और रिश्तेदारों ने कर में छूट पाने को लेकर भाग-दौड़ शुरू कर दी है, जैसे ही इंजेक्‍शन पर लगने वाले टैक्‍स से छूट दे दी जाएगी इंजेक्शन मांगवा लिया जाएगा. उम्मीद है कि अब इस बच्चे को बचाया जा सकेगा और इसके माता-पिता का भगीरथ प्रयास सफल होगा.

सूरत : दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे गुजरात के महिसागर निवासी धैर्यराज सिंह के इलाज के लिए 42 दिन में 16 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. तीन माह का धैर्यराज स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी फैक्ट शीट (एसएमए-1) नामक बीमारी से जूझ रहा है.

बता दें, डॉक्टरों ने धैर्यराज के इलाज के लिए एक वर्ष में 16 करोड़ रुपये का इंतजाम करने को कहा था, ताकि इस धन से अमरीका से आने वाला इंजेक्शन मंगवाया जा सके. दो लाख से अधिक दानदाताओं ने 42 दिन में ही 16 करोड़ रुपये का चंदा दिया. पैसों का इंतजाम होने के बाद धैर्यराज का अब मुंबई में इलाज होगा.

पढ़ें : दुर्लभ बीमारी से जूझ रही बच्ची, पीएम ने दवाइयों के आयात शुल्क में दिलाई छूट

पिता राजदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि बेटे धैर्यराज के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत थी. इसके लिए शहर-शहर घूम कर मदद मांगी. लोगों ने सहयोग किया जिससे यह संभव हो सका.

आयात शुल्क ने बढ़ाई थी चिंता
अमेरिका से आने वाले इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये है, इसलिए इस पर कस्‍टम शुल्‍क, जीएसटी, ट्रांसफर शुल्क, डॉलर एक्सचेंज आदि के खर्च भी थे. कर लगभग 6 करोड़ रुपये है. इसीलिए घर वालों और रिश्तेदारों ने कर में छूट पाने को लेकर भाग-दौड़ शुरू कर दी है, जैसे ही इंजेक्‍शन पर लगने वाले टैक्‍स से छूट दे दी जाएगी इंजेक्शन मांगवा लिया जाएगा. उम्मीद है कि अब इस बच्चे को बचाया जा सकेगा और इसके माता-पिता का भगीरथ प्रयास सफल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.