ETV Bharat / bharat

सिदकदीप ने किया सबसे लंबे बालों वाले लिविंग मेल टीनएजर का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम, कहा- जल्द तोड़ेंगे अपना रिकॉर्ड - living male teenager with longest hair

Living male teenager with longest hair in world: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सिदकदीप सिंह चहल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल उन्होंने सबसे लंबे बालों वाले लिविंग मेल टीनएजर के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. उनकी इस उपलब्धि से परिजन फूले नहीं समा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

d
d
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 7:59 PM IST

चहल के नाम लिविंग मेल टीनएजर का वर्ल्ड रिकॉर्ड.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: किसी की खूबसूरती में बाल अहम भूमिका निभाते हैं. इनका ख्याल रखने के लिए लोग हर महीने हजारों रुपये खर्च करते हैं. लेकिन क्या हो कि अगर इन्हीं बालों के बल पर कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना ले तो सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ग्रेटर नोएडा में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह चहल ने अपने बालों के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.

दरअसल, सिदकदीप सिंह चहल के बालों की लंबाई 146 सेमी है, जिसे फीट में देखा जाए तो यह चार फीट 9.5 इंच बैठती है. अपने बालों के चलते वह दुनिया में सबसे लंबे बालों वाले लिविंग मेल टीनएजर बन गए हैं. वह सिख धर्म से हैं और उन्होंने बचपन से अब तक अपने बालों को एक बार भी नहीं कटवाया है. उन्होंने बताया कि सिख धर्म में बालों को वाहेगुरु जी की देन माना जाता है और इन्हें कभी नहीं कटवाया जाता. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने बालों की काफी देखभाल करनी पड़ती है, तब जाकर मेरे बाल इतने लंबे हुए हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स नाम दर्ज कराकर काफी खुशी हो रही है.'

  • #WATCH उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह चहल ने लीविंग मेल टीनएजर में सबसे लंबे बालों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

    सिदकदीप सिंह चहल ने कहा, "मैं सिख धर्म का पालन करता हूं और हमारे धर्म में बाल को वाहे गुरु जी की देन माना जाता है और इसे कभी कटवाया नहीं जाता।… pic.twitter.com/aWOEzZSon0

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दोस्त उड़ाते थे मजाक: सिदकदीप सिंह चहल ने बताया कि बचपन में जब वह लंबे बाल रखते थे तो उनके दोस्त मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि तुमने लड़कियों की तरह बाल रखे हुए हैं. हालांकि, उनकी बातों को नजरअंदाज कर मैंने बाल बढ़ाए और आज वही दोस्त मेरी तारीफ करते हैं.

परिवार से मिला सहयोग: उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने बालों को बढ़ाने में उनका पूरा सहयोग किया. खासकर उनकी मां ने काफी देखरेख की जो अब भी उनके बालों को शैंपू व कंडीशनिंग करती हैं. हालांकि अब सिदकदीप खुद भी अपने बालों की देखभाल करते हैं. इस काम में उनके पिता भी उनका काफी साथ देते हैं.

सिदकदीप सिंह चहल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
सिदकदीप सिंह चहल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

बालों को संवारने में लगता इतना समय: सिदकदीप ने कहा कि उनके बालों में शैंपू करने में लगभग आधे घंटे का समय लगता है. इसके बाद बालों को सुखाने में एक घंटे से ज्यादा समय लगता है. कभी-कभी उन्हें बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर की मदद भी लेनी पड़ती है. हालांकि ज्यादातर वे बालों को सामान्य तरह से ही सुखाते हैं.

अभी और बढ़ाएंगे बालों की लंबाई: उन्होंने कहा कि अभी वह अपने बालों की लंबाई और बढ़ाएंगे. उनका कहना है कि आने वाले समय में वह खुद का रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम करेंगे. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से उन्हें सर्टिफिकेट मिलने की काफी खुशी है और परिजनों के अलावा उनके दोस्त भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Rajasthan : कोटा के लक्ष्य ने 11.77 किमी तिरंगा लेकर लगाई थी दौड़, इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

यह भी पढ़ें-DUSU Election 2023: सेलिब्रिटीज और अराजक तत्वों का काकटेल बन गया छात्रसंघ चुनाव, जानिए कौन कर रहा किसका समर्थन

चहल के नाम लिविंग मेल टीनएजर का वर्ल्ड रिकॉर्ड.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: किसी की खूबसूरती में बाल अहम भूमिका निभाते हैं. इनका ख्याल रखने के लिए लोग हर महीने हजारों रुपये खर्च करते हैं. लेकिन क्या हो कि अगर इन्हीं बालों के बल पर कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना ले तो सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ग्रेटर नोएडा में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह चहल ने अपने बालों के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.

दरअसल, सिदकदीप सिंह चहल के बालों की लंबाई 146 सेमी है, जिसे फीट में देखा जाए तो यह चार फीट 9.5 इंच बैठती है. अपने बालों के चलते वह दुनिया में सबसे लंबे बालों वाले लिविंग मेल टीनएजर बन गए हैं. वह सिख धर्म से हैं और उन्होंने बचपन से अब तक अपने बालों को एक बार भी नहीं कटवाया है. उन्होंने बताया कि सिख धर्म में बालों को वाहेगुरु जी की देन माना जाता है और इन्हें कभी नहीं कटवाया जाता. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने बालों की काफी देखभाल करनी पड़ती है, तब जाकर मेरे बाल इतने लंबे हुए हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स नाम दर्ज कराकर काफी खुशी हो रही है.'

  • #WATCH उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह चहल ने लीविंग मेल टीनएजर में सबसे लंबे बालों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

    सिदकदीप सिंह चहल ने कहा, "मैं सिख धर्म का पालन करता हूं और हमारे धर्म में बाल को वाहे गुरु जी की देन माना जाता है और इसे कभी कटवाया नहीं जाता।… pic.twitter.com/aWOEzZSon0

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दोस्त उड़ाते थे मजाक: सिदकदीप सिंह चहल ने बताया कि बचपन में जब वह लंबे बाल रखते थे तो उनके दोस्त मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि तुमने लड़कियों की तरह बाल रखे हुए हैं. हालांकि, उनकी बातों को नजरअंदाज कर मैंने बाल बढ़ाए और आज वही दोस्त मेरी तारीफ करते हैं.

परिवार से मिला सहयोग: उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने बालों को बढ़ाने में उनका पूरा सहयोग किया. खासकर उनकी मां ने काफी देखरेख की जो अब भी उनके बालों को शैंपू व कंडीशनिंग करती हैं. हालांकि अब सिदकदीप खुद भी अपने बालों की देखभाल करते हैं. इस काम में उनके पिता भी उनका काफी साथ देते हैं.

सिदकदीप सिंह चहल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
सिदकदीप सिंह चहल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

बालों को संवारने में लगता इतना समय: सिदकदीप ने कहा कि उनके बालों में शैंपू करने में लगभग आधे घंटे का समय लगता है. इसके बाद बालों को सुखाने में एक घंटे से ज्यादा समय लगता है. कभी-कभी उन्हें बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर की मदद भी लेनी पड़ती है. हालांकि ज्यादातर वे बालों को सामान्य तरह से ही सुखाते हैं.

अभी और बढ़ाएंगे बालों की लंबाई: उन्होंने कहा कि अभी वह अपने बालों की लंबाई और बढ़ाएंगे. उनका कहना है कि आने वाले समय में वह खुद का रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम करेंगे. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से उन्हें सर्टिफिकेट मिलने की काफी खुशी है और परिजनों के अलावा उनके दोस्त भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Rajasthan : कोटा के लक्ष्य ने 11.77 किमी तिरंगा लेकर लगाई थी दौड़, इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

यह भी पढ़ें-DUSU Election 2023: सेलिब्रिटीज और अराजक तत्वों का काकटेल बन गया छात्रसंघ चुनाव, जानिए कौन कर रहा किसका समर्थन

Last Updated : Sep 20, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.