जयपुर. राजस्थान में तूफानी बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया है. आंधी के साथ आई बारिश और आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी. जिसकी वजह से प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 14 लोगों की मौत हो गई. इसमें केवल टोंक जिले से 12 लोगों की जान गई है. तूफान और बारिश ने राजधानी जयपुर, टोंक, धौलपुर, भरतपुर और कोटा में भयानाक तबाही मचाई है. वहीं, गुरुवार देर रात आए आंधी तूफान में करीब 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चली थी. जिसकी वजह से कोटा में 25000 केवी की लाइन बंद होने के बाद रेलवे में इमरजेंसी जैसे हालात बन हो गए थे.
टोंक जिले में 12 की मौत : टोंक जिले में तूफान ने जमकर कहर बरपाया. जिला मुख्यालय पर धन्ना तलाई इलाके में मदरसे की 10 फिट ऊंची दीवार धराशाई होकर एक मकान पर गिर गई. जिसके चलते मकान में अंदर सो रहे दादा पोता ओर पोती की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, निवाई में 3, मालपूरा में 2 , उनियारा में 1 और टोडारायसिंह मे 1 की मौत समेत टोंक भर में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही जिलेभर में अलग-अलग हादसों में कई लोग घायल हो गए. जिनका उपचार टोंक के सआदत अस्प्ताल में चल रहा है. भीषण तूफान के चलते दर्जनों मकानों के टीन टप्पर उड़ गए है. बिजली पिछले 12 घंटे से गुल है. कई जगह पेड़ टूट कर गिर गए है.
जयपुर में एक शख्स की मौत : जयपुर में आंधी तूफान ने जमकर कहर मचाया. कई जगह पर आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई. आंधी तूफान से कई जगहों पर राजधानी जयपुर में बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए. कहीं पर टीन टप्पर उड़ गए तो कई जगह पर बिजली गुल हो गई. आंधी तूफान से कई जगह पर मकान गिरने की घटनाएं भी सामने आई है. जयपुर में मानसरोवर, दिल्ली रोड, आमेर और शहर समेत अन्य कई जगह पर हादसे हुए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक जयसिंह पुरा खोर थाना इलाके में नाई की थड़ी और थाने के पास में दीवार गिरने से करीब 1 दर्जन लोग घायल हुए. दीवार के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलते ही जयसिंह पुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक का नाम आबिद बताया जा रहा है.
पढ़ें : आंधी तूफान से टोंक में 9, धौलपुर और जयपुर में 1-1 की मौत
धौलपुर में भी एक व्यक्ति की मौत : धौलपुर सदर थाना इलाके के गांव चैनपुरा में तेज आंधी और बारिश की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र लालाराम कुशवाहा निवासी चैनपुरा बीती रात छत पर सो रहा था. रात करीब 12 बजे के आसपास मौसम बदल गया. तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. महेंद्र सिंह बारिश शुरू होने पर छत से उठकर नीचे उतरने लगा. तेज आंधी के झोंके की वजह से उसका संतुलन बिगाड़ गया और वो छत से नीचे गिर गया. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें : जयपुर समेत कई जिलों में आंधी तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, यातायात हुई बाधित
मौसम विभाग ने लो अलर्ट जारी किया : जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश के कुछ हिस्सों में वज्रपात और ओलावृष्टि की खबरें सामने आई है. प्रदेश में शुक्रवार को करीब 18 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का यह लो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर के लोगों को सावधान रहने की अपील की है.