ETV Bharat / bharat

विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की संपत्ति बेचकर अब तक ₹ 13,100 करोड़ की वसूली - nirav-modi

ईडी ने भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के शेयरों की बिक्री से 792.11 करोड़ रुपये की वसूली की है. साथ ही ईडी ने कहा है कि माल्या, मोदी और चोकसी की संपत्ति की बिक्री से अब कुल 13,109.17 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है.

विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी
विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 7:48 PM IST

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि देश के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नेतृत्व में भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के शेयरों की बिक्री से 792.11 करोड़ रुपये की वसूली की है. साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत इन संपत्तियों को जब्त कर लिया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने इस रकम को बैंकों के कंसोर्टियम को सौंप दिया. इसके साथ, एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, माल्या, मोदी और चोकसी की संपत्ति की बिक्री से अब कुल 13,109.17 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है.

ये भी पढ़ें - नीरव मोदी की बहन ने ब्रिटेन के बैंक खाते से ₹ 17.25 करोड़ भारत सरकार को भेजे : ईडी

बता दें कि बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक माल्या पर विभिन्न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. इसके अलावा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ऋण धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी हैं. इन पर 13,000 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है. कुछ दिन पहले, ईडी ने ₹3,728.64 करोड़ की संपत्ति एसबीआई के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को सौंप दी थी, जिसमें ₹3,644.74 करोड़ के शेयर, 54.33 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और 29.57 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां शामिल हैं.

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि देश के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नेतृत्व में भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के शेयरों की बिक्री से 792.11 करोड़ रुपये की वसूली की है. साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत इन संपत्तियों को जब्त कर लिया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने इस रकम को बैंकों के कंसोर्टियम को सौंप दिया. इसके साथ, एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, माल्या, मोदी और चोकसी की संपत्ति की बिक्री से अब कुल 13,109.17 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है.

ये भी पढ़ें - नीरव मोदी की बहन ने ब्रिटेन के बैंक खाते से ₹ 17.25 करोड़ भारत सरकार को भेजे : ईडी

बता दें कि बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक माल्या पर विभिन्न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. इसके अलावा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ऋण धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी हैं. इन पर 13,000 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है. कुछ दिन पहले, ईडी ने ₹3,728.64 करोड़ की संपत्ति एसबीआई के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को सौंप दी थी, जिसमें ₹3,644.74 करोड़ के शेयर, 54.33 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और 29.57 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.