ETV Bharat / bharat

Student Commits Suicide: मानसिक तनाव में 13 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या, कविता से बयां किया दर्द - काव्यात्मक सुसाइड नोट लिखा

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur of Maharashtra) में मानसिक तनाव के कारण 13 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या (Student Commits Suicide) कर ली. छात्रा ने नोटबुक में काव्यात्मक सुसाइड नोट (written a poetic suicide note) लिखा है. जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है.

maharashtra police
महाराष्ट्र पुलिस
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:29 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur of Maharashtra) चंद्रमणि नगर की रहने वाली 13 वर्षीया छात्रा ने शहर के अजनी थानाक्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या (Student Commits Suicide) कर ली है. पुलिस को अंदेशा है कि मानसिक तनाव के चलते छात्रा ने आत्महत्या की है. छात्रा ने अपनी नोटबुक में आत्महत्या के संबंध में कुछ (written a poetic suicide note) पंक्तियां भी लिखी हैं.

छात्रा माउंट कार्मेल स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव पीड़ित थी. वह परिवार में किसी से बात नहीं करती थी. उसके व्यवहार में बदलाव के बाद भी उसके परिवार वालों ने उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. आखिरकार उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर अजनी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को आगे की जांच के लिए भेजा.

यह भी पढ़ें- चेहरे के मुंहासों से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या

छात्रा ने नोटबुक में लिखा: छात्रा की आत्महत्या के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट खोजने की कोशिश की. उसकी एक नोटबुक में चौंकाने वाला टेक्स्ट मिला. इसमें वह कहती हैं कि मुझे मौत से प्यार है. उसने लिखा है कि जैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे ही मुझे मर जाना चाहिए. नोटबुक में लिखा कि उम्मीद किसी से नहीं है. ना मां-बाप से और ना किसी और से. कुछ भी कहो लेकिन मेरा लक्ष्य मरना है. मैं तकलीफ में हूं, मुझे मरने दो. मैं अपनी नसें काट लूं या जहर गटक लूं. थोड़ा दर्द ही होगा फिर सारा दर्द ही खतम. आगे लिखा है कि मुझे मत बुलाओ, मेरी जिंदगी नर्क है. कौन परवाह करता है कि मैं यहां रहूं या मरती हूं. पुलिस ने नोटबुक जब्त कर ली है और जांच कर रही है.

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur of Maharashtra) चंद्रमणि नगर की रहने वाली 13 वर्षीया छात्रा ने शहर के अजनी थानाक्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या (Student Commits Suicide) कर ली है. पुलिस को अंदेशा है कि मानसिक तनाव के चलते छात्रा ने आत्महत्या की है. छात्रा ने अपनी नोटबुक में आत्महत्या के संबंध में कुछ (written a poetic suicide note) पंक्तियां भी लिखी हैं.

छात्रा माउंट कार्मेल स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव पीड़ित थी. वह परिवार में किसी से बात नहीं करती थी. उसके व्यवहार में बदलाव के बाद भी उसके परिवार वालों ने उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. आखिरकार उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर अजनी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को आगे की जांच के लिए भेजा.

यह भी पढ़ें- चेहरे के मुंहासों से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या

छात्रा ने नोटबुक में लिखा: छात्रा की आत्महत्या के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट खोजने की कोशिश की. उसकी एक नोटबुक में चौंकाने वाला टेक्स्ट मिला. इसमें वह कहती हैं कि मुझे मौत से प्यार है. उसने लिखा है कि जैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे ही मुझे मर जाना चाहिए. नोटबुक में लिखा कि उम्मीद किसी से नहीं है. ना मां-बाप से और ना किसी और से. कुछ भी कहो लेकिन मेरा लक्ष्य मरना है. मैं तकलीफ में हूं, मुझे मरने दो. मैं अपनी नसें काट लूं या जहर गटक लूं. थोड़ा दर्द ही होगा फिर सारा दर्द ही खतम. आगे लिखा है कि मुझे मत बुलाओ, मेरी जिंदगी नर्क है. कौन परवाह करता है कि मैं यहां रहूं या मरती हूं. पुलिस ने नोटबुक जब्त कर ली है और जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.