ETV Bharat / bharat

jammu kashmir News : कश्मीर के कुलगाम में सड़क हादसा, 12 पर्यटक सहित 13 लोग घायल - कश्मीर के कुलगाम में सड़क हादसा

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मेटाडोर के पलट जाने से 12 पर्यटक समेत 13 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Road accident in Kulgam Kashmir
कश्मीर के कुलगाम में सड़क हादसा
author img

By

Published : May 6, 2023, 6:35 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सड़क हादसे में 12 पर्यटक सहित 13 लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले अंतर्गत खुदवानी इलाके में पर्यटकों को लेकर जा रही एक मेटाडोर पलट गई. इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि वाहन के पलटने से 12 पर्यटक और गाड़ी का चालक घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल पर्यटकों की पहचान अरेडा (09), नीलम (03), शाहिया (42), पिंकी (34), नाना साहब (62) वर्ष, हर्षित अटेल (40), मंजोले (38), दमंदर (68), रोहरी (31), कोंडी धूमर (60), बक्ती (09) और मल्हा मेरीश (07) के रूप में हुई है. ये सभी पूना के रहने वाले हैं. मामला दर्ज करने के साथ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि इससे पहले भेड़-बकरियों को लेकर जा रहा एक ट्रक गुरुवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर खाई में गिर गया था. इस हादसे में सभी मवेशियों की मौत हो गई थी. अधिकारियों के मुताबिक, उधमपुर जिले के दोमेल में भेड़-बकरियों को ले जा रहे एक ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. जिस कारण वाहन खाई में गिर गया और उसमें सवार सभी 70 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा, मनवाल की ओर से श्रीनगर की ओर आ रहा ट्रक रौन डोमेल में एक खाई में लुढ़क गया, जिससे सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. इससे पहले भी कश्मीर घाटी में मौसम खराब होने की वजह से फिसलन की वजह से सड़क हादसे हो चुके हैं.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सड़क हादसे में 12 पर्यटक सहित 13 लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले अंतर्गत खुदवानी इलाके में पर्यटकों को लेकर जा रही एक मेटाडोर पलट गई. इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि वाहन के पलटने से 12 पर्यटक और गाड़ी का चालक घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल पर्यटकों की पहचान अरेडा (09), नीलम (03), शाहिया (42), पिंकी (34), नाना साहब (62) वर्ष, हर्षित अटेल (40), मंजोले (38), दमंदर (68), रोहरी (31), कोंडी धूमर (60), बक्ती (09) और मल्हा मेरीश (07) के रूप में हुई है. ये सभी पूना के रहने वाले हैं. मामला दर्ज करने के साथ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि इससे पहले भेड़-बकरियों को लेकर जा रहा एक ट्रक गुरुवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर खाई में गिर गया था. इस हादसे में सभी मवेशियों की मौत हो गई थी. अधिकारियों के मुताबिक, उधमपुर जिले के दोमेल में भेड़-बकरियों को ले जा रहे एक ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. जिस कारण वाहन खाई में गिर गया और उसमें सवार सभी 70 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा, मनवाल की ओर से श्रीनगर की ओर आ रहा ट्रक रौन डोमेल में एक खाई में लुढ़क गया, जिससे सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. इससे पहले भी कश्मीर घाटी में मौसम खराब होने की वजह से फिसलन की वजह से सड़क हादसे हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें - Telangana News: निजामाबाद में डीसीएम ने ऑटो को मारी भीषण टक्कर, हादसे में चार की मौत व चार घायल

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.