ETV Bharat / bharat

MP Crime News: 21 साल के युवक से करा दी 11 साल की लड़की की शादी, मां व सौतेला पिता के साथ चार लोग गिरफ्तार - सौतेले पिता ने जबरन 10 साल बड़े युवक से शादी कर दी

ग्वालियर में 11 साल की लड़की की शादी 21 साल के युवक से करा दी गई. यह शादी लड़की की मां व उसके सौतेले पिता ने जबरन कराई. पुलिस ने इस मामले नाबालिग को एक गांव से बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. लड़की के भाई की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की. (11 year old girl married to 21 year man) (Four arrested mother and step father)

Four people arrested for marrying a minor
नाबालिग की शादी कराने वाले चार लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 6:55 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की की उसकी मां और सौतेले पिता ने जबरन 10 साल बड़े युवक से शादी कर दी. लड़की के भाई को यह रिश्ता किसी भी सूरत में मंजूर नहीं था. लड़की के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने लड़की को ग्वालियर के गिरगांव इलाके से बरामद कर लिया है. साथ ही उसकी मां, सौतेले पिता, बिचौलिए और दूल्हा बने युवक को भी गिरफ्तार किया है.

11 साल की लड़की की शादी 21 साल के युवक से करा दी

दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज : पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराने के बाद शादी करने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं के अलावा बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. घटना ग्वालियर के चीनोर इलाके की है. यहां एक 11 साल की लड़की की शादी उससे 10 साल बड़े युवक से करा दी गई. यह परिवार आदिवासी बताया जाता है. नाबालिग की शादी उसके ही सौतेले पिता और मां ने मिलकर कराई थी.

लड़की के भाई ने दी पुलिस को सूचना : शादी के बाद बालिका के भाई ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने बालिका को गिरगांव से बरामद कर लिया है. एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि चीनोर निवासी बालिका के भाई ने शिकायत की कि उसकी 11 वर्षीय बहन की शादी उसके सौतेले पिता व मां ने गिरगांव निवासी कमल के साथ कर दी थी. कमल उसकी बहन से 10 साल बड़ा है.

Crime News Indore : माता-पिता ने 35 साल के व्यापारी से कर दी अपनी14 साल की नाबालिग बेटी की शादी, खरीद फरोख्त की आशंका, छह लोग हिरासत में

आरोपियों से पूछताछ जारी : भाई ने शिकायत में यह भी कहा कि यह शादी लड़की की मर्जी के खिलाफ है. मामले का पता चलते ही पुलिस ने बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश की तो पता चला कि आरोपी उसे अपने खेत पर बने कमरे में रखे हुए है. पुलिस गिरगांव में आरोपी के खेत पर दबिश देकर लड़की को बरामद कर आरोपी कमल को दबोच लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. (11 year old girl married to 21 year man) (Four arrested mother and step father)

ग्वालियर। ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की की उसकी मां और सौतेले पिता ने जबरन 10 साल बड़े युवक से शादी कर दी. लड़की के भाई को यह रिश्ता किसी भी सूरत में मंजूर नहीं था. लड़की के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने लड़की को ग्वालियर के गिरगांव इलाके से बरामद कर लिया है. साथ ही उसकी मां, सौतेले पिता, बिचौलिए और दूल्हा बने युवक को भी गिरफ्तार किया है.

11 साल की लड़की की शादी 21 साल के युवक से करा दी

दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज : पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराने के बाद शादी करने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं के अलावा बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. घटना ग्वालियर के चीनोर इलाके की है. यहां एक 11 साल की लड़की की शादी उससे 10 साल बड़े युवक से करा दी गई. यह परिवार आदिवासी बताया जाता है. नाबालिग की शादी उसके ही सौतेले पिता और मां ने मिलकर कराई थी.

लड़की के भाई ने दी पुलिस को सूचना : शादी के बाद बालिका के भाई ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने बालिका को गिरगांव से बरामद कर लिया है. एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि चीनोर निवासी बालिका के भाई ने शिकायत की कि उसकी 11 वर्षीय बहन की शादी उसके सौतेले पिता व मां ने गिरगांव निवासी कमल के साथ कर दी थी. कमल उसकी बहन से 10 साल बड़ा है.

Crime News Indore : माता-पिता ने 35 साल के व्यापारी से कर दी अपनी14 साल की नाबालिग बेटी की शादी, खरीद फरोख्त की आशंका, छह लोग हिरासत में

आरोपियों से पूछताछ जारी : भाई ने शिकायत में यह भी कहा कि यह शादी लड़की की मर्जी के खिलाफ है. मामले का पता चलते ही पुलिस ने बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश की तो पता चला कि आरोपी उसे अपने खेत पर बने कमरे में रखे हुए है. पुलिस गिरगांव में आरोपी के खेत पर दबिश देकर लड़की को बरामद कर आरोपी कमल को दबोच लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. (11 year old girl married to 21 year man) (Four arrested mother and step father)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.