मंगलुरु : मछली पकड़ने वाली नाव के समुद्र में एक डूबे हुए जहाज से टकरा जाने पर 12 मछुआरे समुद्र में गिर गए. इनमें से 11 मछुआरों को बचा लिया गया, जबकि एक मछुआरा अभी भी लापता है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को सुबह करीब 11 बजे यह हादसा हुआ. बता दें कि कुछ साल पहले उल्लाल्ला के पास एक जहाज डूब गया था. इसी जहाज से आज गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाली 'आद्या' नाम की नाव टकरा गई. जहाज के डूबने के बारे में इलाके में कोई निशान नहीं होने से मछली पकड़ने वाली नाव इससे टकरा गई.
हादसे के समय नाव पर सवार 12 मछुआरे सवार थे, जो सभी समुद्र में गिर गए. इस दौरान मछली पकड़ने वाली अन्य नौकाओं के द्वारा 11 मछुआरों को बचा लिया गया. जबकि एक मछुआरे का अभी तक पता नहीं चल सका है. हालांकि लापता मछुआरे की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें - बंगाल में और बारिश की आशंका से विकट हो सकती है बाढ़ की स्थिति