मैसूर: मैसूर के राजा द्वारा वायसराय और अन्य राजकीय अतिथियों के स्वागत के लिए बनवाया गया ललिता महल पैलेस (Mysuru Lalita Mahal Palace) 100 साल का हो गया है. यह मैसूर का दूसरे सबसे बड़ा और लंबा महल है.
ठीक 100 साल पहले 18 नवंबर ,1921 को मैसूर साम्राज्य के तत्कालीन राजा कृष्णराजा वाडियार चतुर्थ ने इस महल की आधारशिला रखी थी. इस महल को लंदन में स्थित सेंट पॉल कैथेड्रल के डिजाइन के आधार पर बनाया गया है.
![40 एकड़ परिसर में फैला है ललिता महल पैलेस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mys-02-lalithmahalpalace100yearscelebrationstory-7208092_19112021134657_1911f_1637309817_306_1911newsroom_1637323646_708.jpg)
ललिता महल पैलेस में 1921 में इंग्लैंड से आयातित हाथ से चलाई जाने वाली लिफ्ट लगी हुई है. यह पश्चिमी और भारतीय शैली का शामदार नमूना है. इसके वास्तुकार (आर्किटेक्ट) ई. डब्ल्यू. फ्रीचले हैं.
![ललिता महल पैलेस के अंदर का नजारा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mys-02-lalithmahalpalace100yearscelebrationstory-7208092_19112021134657_1911f_1637309817_745_1911newsroom_1637323646_569.jpg)
कभी राजाओं का महल रहा ललिता पैलेस अब एक विरासत होटल है. इस महल का निर्माण वायसराय तथा मैसूर राज परिवार के अन्य अतिथियों के ठहरने के लिए किया गया था. ललिता महल में 54 लग्जरी सुइट, 22 पुराने कमरे, 33 नए बने कमरे हैं.
![शाम के समय ललिता महल पैलेस का नजारा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mys-02-lalithmahalpalace100yearscelebrationstory-7208092_19112021134657_1911f_1637309817_441_1911newsroom_1637323646_626.jpg)
एक स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक, हेल्थ क्लब और अन्य सुविधाएं हैं. पर्यटक होटल के उपरी हिस्से से चामुंडी हिल के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकते हैं.
![ललिता महल पैलेस : 100 साल हुए पूरे, अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा 40 एकड़ परिसर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mys-02-lalithmahalpalace100yearscelebrationstory-7208092_19112021134657_1911f_1637309817_289_1911newsroom_1637323646_461.jpg)
मैसूर के चामुंडी पहाड़ियों के पास स्थित है यह दो मंजिला ऐतिहासिक इमारत आसपास बेहद सुन्दर प्राकृतिक छटा से घिरी हुई है. इसका परिसर 40 एकड़ में फैला है. इस महल के निर्माण कार्य को 10 साल में पूरा किया गया था. इसके निर्माण में 13 लाख रुपये की लागत आई थी. महल को 13 सितंबर 1974 इसे हेरिटेज होटल में बदल दिया गया. मैसूर की प्रतिष्ठित विरासत ललिता महल पैलेस में हर साल लगभग 30 लाख पर्यटक आते हैं.
![रात में कृत्रिम प्रकाश से जगमग ललिता महल पैलेस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mys-02-lalithmahalpalace100yearscelebrationstory-7208092_19112021134657_1911f_1637309817_496_1911newsroom_1637323646_412.jpg)
जिसके बाद इसका संचालन भारत पर्यटन विकास निगम(आईटीडीसी) के स्वामित्व वाला अशोक समूह के द्वारा किया जाने लगा. 2018 से इस होटल का संचालन कर्नाटक सरकार के जंगल लॉज एंड रिसॉर्ट द्वारा किया जा रहा है.
![ललिता महल पैलेस का कॉरिडोर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mys-02-lalithmahalpalace100yearscelebrationstory-7208092_19112021134657_1911f_1637309817_551_1911newsroom_1637323646_1056.jpg)
होटल ललिता महल पैलेस के 100 वर्ष पूरा होने के मौके पर जंगल लॉज एंड रिसॉर्ट के प्रमुख एम. अपन्ना ने कहा कि अगले साल फरवरी में इसका शताबदी समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. इसमें नलवाड़ा कृष्णराजा वाडियार की प्रतिमा को भी स्थापित किया जाएगा.
![कभी राजाओं का महल रहा ललिता पैलेस अब एक विरासत होटल है](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mys-02-lalithmahalpalace100yearscelebrationstory-7208092_19112021134657_1911f_1637309817_620_1911newsroom_1637323646_612.jpg)
ये पढ़ें: नवाबों के मोहब्बत की कहानी बयां करता 'विलायती बाग'
ललिता पैलेस में बॉलीवुड हीरो अमिताभ बच्चन की मर्द, तमिल अभिनेता रजनीकांत की लिंगा, तेलुगु अभिनेता प्रभास की अदावी रामुडु और यश की केजीएफ सहित कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई. वर्तमान समय में यह पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है.